ETV Bharat / sports

टी-20 वर्ल्ड कप टीम में चयन के बाद कुछ इस तरह से अश्विन ने जाहिर की खुशी

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 9:16 AM IST

अश्विन ने ट्विटर पर एक फोटो साझा करते हुए लिखा, 2017: मैंने इन शब्दों को हजारों बार अपनी डायरी में लिखा था तब जाके इसे दिवार पर लगाया. इन शब्दों का हम जब अपने जीवन में उपयोग करते हैं तो वो ज्यादा शक्तिशाली होते हैं. मैं काफी खुश और उत्साहित हूं.

Happiness and gratitude are the only two words that define me now: Aswhin
Happiness and gratitude are the only two words that define me now: Aswhin

नई दिल्ली: अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि टी20 विश्व कप लिए टीम में शामिल होने पर काफी खुश हैं. अश्विन को बुधवार को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों में शामिल किया गया. अश्विन ने कुछ प्रेणादायक शब्दों को साझा किया जो उन्होंने 2017 में टीम से बाहर होने के बाद हजारों बार अपनी डायरी में लिखा था.

  • 2017: I wrote this quote down a million times in my diary before putting this up on the wall! Quotes that we read and admire have more power when we internalise them and apply in life.

    Happiness and gratitude are the only 2 words that define me now.🙏 #t20worldcup2021 pic.twitter.com/O0L3y6OBLl

    — Mask up and take your vaccine🙏🙏🇮🇳 (@ashwinravi99) September 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अश्विन ने ट्विटर पर एक फोटो साझा करते हुए लिखा, 2017: मैंने इन शब्दों को हजारों बार अपनी डायरी में लिखा था तब जाके इसे दिवार पर लगाया. इन शब्दों का हम जब अपने जीवन में उपयोग करते हैं तो वो ज्यादा शक्तिशाली होते हैं. मैं काफी खुश और उत्साहित हूं.

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने इन 2 बड़े खिलाड़ियों के लिए कही बड़ी बात

मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा कि अश्विन को उनके आईपीएल के प्रदर्शन पर टीम में शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.