ETV Bharat / sports

भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने जनसेना प्रमुख पवन कल्याण से की मुलाकात

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 11:40 AM IST

Updated : Jan 11, 2024, 12:41 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अंबाती रायडू बुधवार को जनसेना प्रमुख पवन कल्याण से मुलाकात की और उनके साथ तीन घंटे तक चर्चा की. इन दोनों ने गुंटूर जिले के मंगलगिरि जनसेना कार्यालय में बातचीत की.

Ambati Rayudu and pawan kalyan
अंबाती रायडू और पवन कल्याण

गुंटूर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने बुधवार को जनसेना प्रमुख पवन कल्याण से मुलाकात की है. पवन कल्याण ने गुंटूर जिले के मंगलगिरि जनसेना कार्यालय में अंबाती रायडू के साथ ये मीटिंगी की. इन दनों की बीच लगभाग तीन घंटे तक चर्चा हुई. इस मुलाकात के बाद अंबाती रायडू ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकी दी.

उन्होंने पोस्ट कर लिखा, 'मैं आंध्र प्रदेश के लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूं. मैं वाईएसआरसीपी में शामिल हो गया हूं और मुझे विश्वास है कि मैं अपने दृष्टिकोण को पूरा कर सकता हूं. मैं जमीन पर रहा हूं और कई गांवों का दौरा किया है और कई लोगों से मुलाकात की है और उनके विचारों को समझा है, मैंने उन्हें व्यक्तिगत रूप से हल करने की पूरी कोशिश की है और मैंने बहुत सारे सामाजिक कार्य किए हैं. कुछ कारणों से मैं खुद को वाईएसआरसीपी के साथ आगे बढ़ने के अपने सपने को पूरा करते हुए नहीं देख पा रहा हूं'.

उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने पवन अन्ना से मुलाकात की है और जीवन व राजनीति पर चर्चा की और बहुत कुछ समझने को मिला. मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि उनकी विचारधारा और दृष्टिकोण मेरे साथ बहुत मिलते-जुलते हैं और मुझे उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई है. मैं अपनी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं के लिए दुबई जाऊंगा. मैं हमेशा आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए खड़ा रहूंगा'.

ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, राशिद खान भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर
Last Updated : Jan 11, 2024, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.