ETV Bharat / sports

तीसरे मैच में मिली बड़ी हार के बाद मेहमान टीम के गेंदबाजों की तारीफ करते नजर आए कोहली

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 9:47 AM IST

Virat Kohli
Virat Kohli

तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ आठ विकेट से मिली हार के बाद विराट कोहली ने स्वीकारा कि इस पिच पर नई गेंद के साथ बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की भी काफी सराहना की.

हैदराबाद: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि, इस विकेट पर नई गेंद के साथ बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल था. बता दें कि, तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर ना सिर्फ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में दमदार वापसी की बल्कि सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त भी बना ली है.

मैच के बाद विराट कोहली ने अपने बयान में कहा, ''आप ऐसी पारियां नहीं खेलने चाहते जो टीम को जीत दिलाने में मदद ना कर पाए. नई गेंद से बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल थी. गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिल रही थी और उनके पेसरों ने अच्छे एरिया में गेंदबाजी की. हमने सिर्फ एक थोड़ी पार्टनरशिप की और एक लास्ट में हार्दिक पांड्या के साथ मेरी भी. मेरे लिए जरूरी था कि मैं आखिरी तक बल्लेबाजी करूं, क्योंकि मुझे पता था कि सेट बल्लेबाज के लिए पेस और बाउंस को पढ़ना आसान हो जाएगा.''

पांच साल बाद मैदान पर देखने को मिला कोहली का ये विराट रूप

कोहली ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की बढ़िया पारी खेली. वहीं हार्दिक के बल्ले से 15 गेंदों पर 17 रन देखने को मिले. दोनों ने छठे विकेट के लिए 70 रन जोड़े और भारत के स्कोर को 150 के पार लेकर गए. विराट ने मेहमान टीम के गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

टीम इंडिया ते कप्तान ने कहा, ''इंग्लैंड के गेंदबाजों नई गेंद से काफी शानदार थे. पहले छह ओवर के अंदर उन्होंने हमको हाथ खोलना का कोई मौका नहीं दिया और हमारी मुश्किलें बढ़ाईं. हमने मैच में वापस आने की कोशिश की, लेकिन मुझे लगता है कि दूसरे हाफ में मैदान पर हमारी बॉडी लैंग्वेज स्वीकार करने वाली नहीं थी. 160 रनों के बचाव करने के लिए आपके अंदर एनर्जी और इंटेनसिटी चाहिए होती है, जिसकी आज के मैच में कमी दिखी. आपको देखना होगा कि कौन सा ऑलराउंडर प्लेइंग इलेवन में खेल सकता है.''

केएल राहुल की खराब फॉर्म पर सामने आया कोहली का बयान, कहा- 'वो एक चैंपियन खिलाड़ी है'

मैच में इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सबसे ज्यादा तीन, जबकि क्रिस जॉर्डन ने दो विकेट अपनी झोली में डालें थे. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 मुकाबला गुरूवार, 18 मार्च को खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.