ETV Bharat / sports

Harry Brook : 'एशेज vs आईपीएल' के सवाल पर ब्रुक ने दिया चौंकाने वाला जवाब, आईपीएल को बताया सबसे...

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 5:18 PM IST

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज और टेस्ट में टी20 की तरह धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले हैरी ब्रुक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस खबर में जानिए.

Harry Brook
हैरी ब्रुक

नई दिल्ली : इंग्लैंड के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रुक वर्ल्ड क्रिकेट के उभरते हुए सितारे हैं. ब्रुक को क्रिकेट के जानकारों द्वारा भविष्य का बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा है. इंग्लैंड का यह बल्लेबाज टेस्ट में टी20 की तरह तूफानी बल्लेबाजी करता है. टेस्ट में उनके अभी तक के आंकड़े काफी शानदार भी हैं. कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय मैचों में ब्रुक आसानी से खूब रन बना रहे हैं, लेकिन इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को आईपीएल से डर लगता है. हाल में एशेज 2023 में खेल रहे ब्रुक ने अपने एक बयान में कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सबसे कठिन प्रतियोगिता है.

आईपीएल सबसे मुश्किल टूर्नामेंट
5वें एशेज टेस्ट के दौरान ब्रुक से सवाल किया गया- क्या एशेज आपका शारीरिक और मानसिक रूप से सबसे थका देने वाला अनुभव है? इसके जवाब में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने कहा, 'शायद दूसरा. दोनों में आईपीएल सबसे ज्यादा और काफी कठिन है'. ब्रुक ने कहा आईपीएल सबसे कठिन प्रतियोगिता थी जिसका मैंने मानसिक और शारीरिक रूप से सामना किया है.

बता दें कि ब्रुक को आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में अपनी टीम में शामिल किया था. आईपीएल 2023 से पहले माना जा रहा था कि ब्रुक सभी गेंदबाजों के लिए नाक की नकेल बनेंगे और खूब रन बनाएंगे, लेकिन हुआ इसके एकदम उलट. ब्रुक का बल्ला पूरे सीजन में खामोश रहा, नतीजनन उनकी टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही.

  • •Question:- Is Ashes the most exhausting experience you've had physically and mentally?.

    •Harry Brook:- "Probably second. IPL is the most and pretty tough in both". pic.twitter.com/mEO4aoBTti

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईपीएल 2023 में ब्रुक का प्रदर्शन
हैरी ब्रुक ने साल 2023 में अपना आईपीएल डेब्यू किया, लेकिन नाम के अनुरुप उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. ब्रुक ने आईपीएल 2023 के 11 मैचों में खेलते हुए 21.11 के मामूली से औसत के साथ कुल 154 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 100 रन रहा. अगर उनकी इस शतकीय पारी को हटा दिया जाएं तो 10 मैचों में उनका उनका रन औसत सिर्फ 5.4 का रह जाएगा. इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि ब्रुक आईपीएल में जीरो साबित हुए और अब उन्होंने आईपीएल को दुनिया की सबसे कठिन प्रतियोगिता भी बता दिया है.

ब्रुक का अंतरराष्ट्रीय करियर
हैरी ब्रुक ने सबसे शानदार प्रदर्शन टेस्ट में किया है. ब्रुक ने 12 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 65.22 के बेहतरीन औसत और 91.65 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1174 रन बनाए है. टेस्ट में वो 7 अर्धशतक और 4 शतक भी बना चुके हैं. वहीं 3 वनडे में उन्होंने 28.67 के औसत से 86 रन बनाए हैं और 20 टी20 मैचों की 17 पारियों में ब्रुक ने 26.57 के औसत से कुल 372 रन बनाए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.