ETV Bharat / sports

दीप्ति शर्मा टी20 गेंदबाजी में करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर फिर पहुंची

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 5:20 PM IST

ICC Womens T20 Ranking  Deepti Sharma  Indian all rounder Deepti Sharma  आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग  दीप्ति शर्मा  भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा
Deepti Sharma

भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) सिर्फ इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लस्टोन और सारा ग्लेन से पीछे हैं. सोफी पहले पायदान और ग्लेन दूसरे पायदान पर हैं. इससे पहले दीप्ति नवंबर 2019 में भी गेंदबाजों में तीसरे रैंक पर पहुंच चुकी हैं.

दुबई: भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से मंगलवार को जारी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय (ICC Women's T20 Ranking) की नवीनतम रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में तीन स्थान के सुधार के साथ अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान वापसी की. वह हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में भी इसी स्थान पर है। दीप्ति को बांग्लादेश के सिलहट में जारी मौजूदा एशिया में शानदार प्रदर्शन करने का रैंकिंग में फायदा मिला है.

उन्होंने ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन जबकि बांग्लादेश और थाईलैंड के खिलाफ दो-दो विकेट झटके. दीप्ति ने रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल को पीछे छोड़ा जबकि उनसे आगे इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और साराह ग्लेन है. दीप्ति ने नवंबर 2019 में पहली बार रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया था. वह इस दौरान बल्लेबाजों की सूची में भी एक स्थान सुधार करने में सफल रही. बल्लेबाजों की रैंकिंग में वह 35 वें पायदान पर है. हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एशलिघ गार्डनेर को पीछे छोड़ा.

यह भी पढ़ें: महिला एशिया कप: भारत ने अंतिम ग्रुप मैच में थाईलैंड को नौ विकेट से हराया

गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत की रेणुका सिंह (तीन स्थान के सुधार के साथ आठवें पायदान पर), स्नेह राणा (30 स्थानों के सुधार के साथ 15वें स्थान पर) और पूजा वस्त्राकर (सात स्थानों के सुधार के साथ 28वें पायदान पर) भी इस रैंकिंग में सुधार करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. भारतीय बल्लेबाजों में जेमिमा रोड्रिग्स दो पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि उपकप्तान स्मृति मंधाना दूसरे स्थान पर बरकरार हैं. शेफाली वर्मा हालांकि बल्लेबाजों की सूची में दो स्थान खिसककर आठवें स्थान पर आ गई हैं. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग शीर्ष पर बरकरार है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.