ETV Bharat / sports

घर पर समय बिताने और खेल में सुधार के लिये आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया: काइल जैमीसन

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 3:11 PM IST

Decided not to spend time at home and play IPL to improve the game: Kylie Jamieson
Decided not to spend time at home and play IPL to improve the game: Kylie Jamieson

जैमीसन पिछले साल आईपीएल में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 15 करोड़ रूपये में खरीदा था.

आकलैंड: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने इस साल पृथकवास और बायो बबल से दूर रहकर घर पर समय बिताने और अपने खेल में सुधार के लिये इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है.

जैमीसन पिछले साल आईपीएल में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 15 करोड़ रूपये में खरीदा था.

जैमीसन ने 'ईएसपीएन क्रिकइन्फो' से कहा, "मैने कई कारणों से यह फैसला लिया है . पिछले बारह महीने बायो बबल और पृथकवास में काफी समय बिताया. अगले 12 महीने के शेड्यूल को देखते हुए अब परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं."

ये भी पढ़ें- IOC ने लॉस एंजिल्स 2028 के लिए 28 खेलों को मंजूरी दी

भारत के खिलाफ फरवरी 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जैमीसन 12 टेस्ट, पांच वनडे और आठ टी20 खेल चुके हैं.

उन्होंने कहा, "दूसरी बात यह है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत नया हूं . दो ही साल हुए हैं तो मैं अपने खेल पर मेहनत करना चाहता हूं."

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जहां पर मुझे होना चाहिये, उस स्तर पर नहीं पहुंच सका हूं. अगर तीनों प्रारूपों में खेलना है तो अपने खेल पर मेहनत करनी होगी."

जैमीसन ने कहा कि आईपीएल नहीं खेलने का फैसला कठिन था लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह भविष्य में इस लीग का हिस्सा होंगे.

उन्होंने कहा, "यह शुरूआत में काफी कठिन फैसला था. मैंने इस पर काफी विचार किया. लेकिन मैं अपने कैरियर पर फोकस करना चाहता हूं और अपने खेल पर काम करना चाहता हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.