ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ दो टेस्ट के लिए चोटिल कॉनवे की जगह मिशेल टीम में

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 6:44 PM IST

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) की ओर से जारी बयान में स्टीड ने कहा, "यह निराशाजनक है कि डेवोन नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की पहली श्रृंखला से बाहर हो गया है लेकिन यह किसी अन्य खिलाड़ी के लिए मौका है."

Darly Mitchell replaces injured Conway
Darly Mitchell replaces injured Conway

वेलिंगटन: फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज डेरिल मिशेल को भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होने वाली दो टेस्ट की आगामी श्रृंखला के लिए चोटिल बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की जगह टीम में शामिल किया गया है.

बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की जीत के दौरान कॉनवे के हाथ में फ्रेक्चर हो गया था जिसके कारण वह भारत दौरे और रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आईसीसी टी0 विश्व कप फाइनल से बाहर हो गए हैं.

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कॉनवे अगले हफ्ते भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के बाद टी20 टीम के साथ स्वदेश लौटेंगे जबकि मिशेल टेस्ट श्रृंखला के लिए वहीं रुकेंगे.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के साथ मैने एक टीम में खेला है वो एक कप्तान के तौर पर अद्भुत है: शाहिद अफरीदी

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) की ओर से जारी बयान में स्टीड ने कहा, "यह निराशाजनक है कि डेवोन नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की पहली श्रृंखला से बाहर हो गया है लेकिन यह किसी अन्य खिलाड़ी के लिए मौका है."

उन्होंने कहा, "डेरिल की विविधता कई बल्लेबाजी क्रम पर काम आ सकती है और इस समय निश्चित तौर पर वह आत्मविश्वास से भरा है."

स्टीड ने कहा, "उसने साबित किया है कि वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सकता है और मुझे पता है कि वह दोबारा टेस्ट टीम से जुड़ने को लेकर रोमांचित है."

जयपुर में 17 नवंबर से शुरू हो रही तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की टीम सोमवार को भारत पहुंचेगी. दूसरा टी20 रांची में 19 नवंबर जबकि तीसरा कोलकाता में 21 नवंबर को खेला जाएगा.

दो टेस्ट की श्रृंखला का पहला टेस्ट कानपुर में 25 नवंबर से जबकि दूसरा टेस्ट मुंबई में तीन दिसंबर से खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.