ETV Bharat / sports

IPL2021: हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर फिर चोटी पर पहुंची चेन्नई

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 12:10 PM IST

CSK the new table toppers, RCB down to third
CSK the new table toppers, RCB down to third

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई ने 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

नई दिल्ली: ऋतुराज गायकवाड़ (75) और फाफ डुप्लेसिस (56) के अर्धशतकों की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया.

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई ने 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

CSK the new table toppers, RCB down to third
मैच के दौरान खिलाड़ी

चेन्नई की छह मैचों में ये लगातार पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ फिर से टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. हैदराबाद की छह मैचों में यह पांचवीं हार है और टीम दो अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है.

हैदराबाद से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 79 गेंदों पर 129 रनों की साझेदारी करके ठोस शुरुआत दी. टीम ने इसके बाद 148 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए.

इनमें गायकवाड़ और डुप्लेसिस के मोईन अली (15) के विकेट शामिल हैं. गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 12 चौके जबकि डुप्लेसिस ने 38 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया.

इसके बाद सुरेश रैना (नाबाद 17) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 7) ने चौथे विकेट के लिए 22 गेंदों पर 25 रनों की साझेदारी करके चेन्नई को नौ गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत दिला दी.

हैदराबाद के लिए राशिद खान ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए.

इससे पहले, मनीष पांडे और कप्तान डेविड वॉर्नर के अर्धशतकों की बदौलत पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 23वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने तीन विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया। हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 22 रन के स्कोर पर ही जॉनी बेयरस्टो (7) का विकेट गंवा दिया.

इसके बाद हालांकि कप्तान वार्नर (57) और पांडे (61) ने दूसरे विकेट के लिए 87 गेंदों पर 106 रनों की शतकीय साझेदारी करके हैदराबाद को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. वार्नर ने 55 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए। पांडे ने 46 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया.

वॉर्नर और पांडे के आउट होने के बाद केन विलियम्यन और केदार जाधव ने मात्र 13 गेंदों पर ही 37 रनों की अविजित साझेदारी करके हैदराबाद को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया.

विलियम्सन ने 10 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की बदौलत नाबाद 26 और जाधव ने चार गेंदों पर एक चौका और एक छक्के के सहारे नाबाद 12 रन बनाए. हैदराबाद ने अंतिम पांच ओवरों में 58 रन जोड़े और दो विकेट गंवाए.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लुंगी एनगिडी ने दो और सैम करन ने एक विकेट लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.