ETV Bharat / sports

शेफाली और स्नेह 'ICC player of the month' पुरस्कार के लिए नामित

author img

By

Published : Jul 7, 2021, 2:13 PM IST

ICC player of the month  Batman shafali verma  Player sneh rana  ICC  आलराउंडर स्नेह राणा  बल्लेबाज शेफाली वर्मा  Sports News
युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा और आलराउंडर स्नेह राणा

भारत की आक्रामक युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा और आलराउंडर स्नेह राणा को इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर शानदार प्रदर्शन के बाद जून के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के 'महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी' पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.

दुबई: भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा और आलराउंडर स्नेह राणा के अलावा इंग्लैंड की बायें हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को भी महिला वर्ग में नामित किया गया है.

पुरुष वर्ग में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और तेज गेंदबाज काइल जेमीसन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक को नामित किया गया है.

खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सभी को प्रभावित कर चुकी 17 साल की शेफाली ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार टेस्ट पदार्पण में दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ते हुए 96 और 63 रन की पारी खेली, जिसके लिए वह मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं.

यह भी पढ़ें: आजादी के बाद पहली बार स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी का निधन, 'दीदी' ने दुख व्यक्त किया

वह पदार्पण टेस्ट दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाली भारत की पहली और दुनिया की चौथी खिलाड़ी बनी. उनका पहली पारी का स्कोर पदार्पण करते हुए किसी भारतीय महिला का सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे में 85.50 के स्ट्राइक रेट से 59 रन भी बनाए.

आलराउंडर स्नेह ने भी ब्रिस्टल में यादगार टेस्ट पदार्पण करते हुए दूसरी पारी में 154 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए, जिससे भारतीय टीम फालोआन खेलते हुए मैच ड्रॉ कराने में सफल रही. उन्होंने इंग्लैंड की पारी में 131 रन देकर चार विकेट भी चटकाए. उन्होंने इसी टीम के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भी 43 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

यह भी पढ़ें: गोपीचंद टोक्यो के लिए 9 सदस्यीय बैडमिंटन दल का हिस्सा नहीं

इंग्लैंड की बायें हाथ की स्पिनर एक्लेस्टोन भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में सबसे सफल गेंदबाज रहीं, उन्होंने मैच में 25.75 की औसत से 206 छह रन देकर आठ विकेट लिए. उन्होंने दोनों पारियों में चार-चार विकेट हासिल किए. उन्होंने दो वनडे में 12.16 की औसत और 3.65 की इकोनॉमी रेट से छह विकेट लिए.

पुरुष वर्ग में कॉनवे ने जून में लार्ड्स में पदार्पण करते हुए दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने अगले दो टेस्ट में दो अर्धशतक जड़े, जिसमें भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी शामिल है. उन्होंने 63.16 की औसत से 379 रन बनाए.

डिकॉक वेस्टइंडीज के खिलाफ 'प्लेयर आफ द सीरीज' बने. उन्होंने पहले टेस्ट में नाबाद 141 और दूसरे टेस्ट में 96 रन बनाए.

जेमीसन विश्व टेस्ट चैंपियन फाइनल में मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे. उन्होंने मैच में 61 रन देकर सात विकेट चटकाए. उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को दोनों पारियों को आउट करने के अलावा रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत को भी आउट किया. उन्होंने जून में दो टेस्ट में 17.40 के औसत से 10 विकेट चटकाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.