ETV Bharat / sports

T20I में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने चहल, बुमराह को पीछे छोड़ा

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 3:39 PM IST

भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल शुक्रवार को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

Yuzvendra Chahal surpasses Jasprit Bumrah
Yuzvendra Chahal surpasses Jasprit Bumrah

अहमदाबाद: 30 वर्षीय जसप्रीत बुमराह को स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. युजवेंद्र चहल ने ये उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में हासिल की.

स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर को आउट करके अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में अपना 60वां विकेट हासिल किया. चहल ने बुमराह को अपने 46वें मैच में पीछे छोड़ा. बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में 50 मैच खेलते हुए 6.66 की इकॉनमी के साथ 59 विकेट लिए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच चहल के अंतरराष्ट्रीय करियर का 100वां मैच भी था. स्टार लेग स्पिनर ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में अपना टी20 डेब्यू किया था. वनडे में चहल ने 54 मैच खेलते हुए 5.20 की इकॉनमी के साथ 92 विकेट चटकाए हैं.

ये भी पढ़ें- मुझे भविष्य के बारे में सोचने से पहले अपनी कोहनी का ध्यान रखना होगा: आर्चर

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 124 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज:

  1. युजवेंद्र चहल : मैच : 46 | विकेट : 60
  2. जसप्रीत बुमराह : मैच : 50 | विकेट : 59
  3. रविचंद्रन अश्विन : मैच : 46 | विकेट : 52
  4. भुवनेश्वर कुमार : मैच : 44 | विकेट : 41
  5. कुलदीप यादव : मैच : 21 | विकेट : 39
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.