ETV Bharat / sports

महिला टी-20 विश्व कप: मेलबर्न में बड़ी तादाद में मैच देखने पहुंचे दर्शक, बना विश्व रिकॉर्ड

author img

By

Published : Mar 8, 2020, 8:01 PM IST

महिला विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

महिला टी-20 विश्व कप
महिला टी-20 विश्व कप

मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर हुए फाइनल मुकाबले को देखने के लिए रिकॉर्ड 86,174 दर्शक मैदान में पहुंचे.

किसी महिला मैच में दर्शकों की संख्या के लिहाज से यह नया विश्व रिकॉर्ड है. साथ ही यह ऑस्ट्रेलिया में किसी महिला खेल आयोजन में जुटी सबसे अधिक भीड़ है.

आईसीसी विश्व कप का यह सातवां संस्करण था. साल 2009 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में हुए फाइनल मुकाबले में 12,717 दर्शक मैदान में पहुंचे थे.

गौरतलब है कि महिला विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

महिला विश्व कप
T20 महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचे रिकॉर्ड दर्शक

ऑस्ट्रेलिया से मिले 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए. उन्होंने 35 गेंदों पर दो चौके लगाए.

उनके अलावा वेदा कृष्णामूर्ति ने 19, ऋचा घोष ने 18, स्मृति मंधाना ने 11 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने चार रनों का योगदान दिया.

आईसीसी
आईसीसी का ट्वीट

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शट ने चार और जेस नोनासन ने तीन जबकि सोफी मोलिन्यूक्स, डेलिसा किमिंस और निकोला कैरी ने एक-एक विकेट लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.