ETV Bharat / sports

सचिन को गेंदबाजी करना आजीवन याद रखूंगी : सदरलैंड

author img

By

Published : May 27, 2020, 3:04 PM IST

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड ने कहा है कि इस साल बुशफायर क्रिकेट बैश के दौरान दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करने के पल को जीवन में वो हमेशा याद रखेंगी.

Australia women all-rounder Annabel Sutherland
Australia women all-rounder Annabel Sutherland

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के जंगलों पर लगी आग पीड़ितों की मदद करने के लिए इस साल नौ फरवरी को सचिन ने बुशफायर क्रिकेट बैश चैरिटी मैच में भाग लिया था.

batting legend Sachin Tendulkar
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर

सदरलैंड ने सचिन को की थी गेंदबाजी

ये मैच 10 ओवरों का खेला गया था और मैच के बीच में पारी की ब्रेक के दौरान सचिन ने एलीसे पैरी और सदरलैंड की गेंदों का सामना किया था. पैरी ने शुरू की चार गेंदें फेंकी थी और बाकी की गेंदें सदरलैंड ने सचिन को फेंकी थी.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सदरलैंड ने कहा, " मैं मिड ऑफ पर फिल्डिंग कर रही थी और मुझे लगता है कि पैरी ने तीन से चार गेंदें उन्हें (सचिन) कराई और उसके बाद उन्होंने बॉल मुझे थमा दी. सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करने के पल को मैं जीवन में हमेशा याद रखूंगी. सचिन को गेंदबाजी करते समय मैं काफी नर्वस थी और मैंने उन्हें एक फुल टॉस और एक गेंद नीचे डाली थी."

all-rounder Annabel Sutherland
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड

उन्होंने कहा, " लेकिन सचिन बहुत दयालु थे और उन्होंने इसे सीधे खेल दिया. ये हम सभी के लिए एक रोमांचक क्षण था." तेंदुलकर, ब्रायन लारा, कोर्टनी वाल्श, युवराज सिंह और वसीम अकरम जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने बुशफायर क्रिकेट बैश चैरिटी मैच में हिस्सा लिया था. वहीं रिक्की पोंटिंग इलेवन ने जंक्शन ओवल में जीत हासिल की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.