ETV Bharat / sports

क्लार्क ने चुने 7 महान बल्लेबाज, 2 भारतीय भी शामिल

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 3:06 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 3:29 PM IST

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने दुनिया के सात महान बल्लेबाजों का चयन किया है. उन्होंने जिन सात बल्लेबाजों का चयन किया है वे सब क्लार्क के समय में खेल चुके हैं और इनमें दो भारतीय बल्लेबाज भी शामिल हैं.

Former Australia captain Michael Clarke
Former Australia captain Michael Clarke

ब्रिस्बेन : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने एक चैनल को दिए साक्षात्कार में दुनिया के सात सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का चयन किया, जिसमें भारत के सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी शामिल हैं.

sachin
सचिन तेंदुलकर

इसके अलावा उन्होंने अन्य पांच बल्लेबाजों में ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, जैक कैलिस और अब्राहम डीविलियर्स को चुना है.

Virat kohli
विराट कोहली

सचिन तकनीकी रूप से काफी सक्षम थे

क्लार्क ने सचिन के बारे में कहा, "सचिन को आउट करना बहुत मुश्किल था. वह तकनीकी रूप से काफी सक्षम थे. उनके पास कोई कमजोरी नहीं थी."

Virat kohli
भारतीय कप्तान विराट कोहली

2015 में ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जिताने वाले क्लार्क ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में कहा कि वह तीनों प्रारूपों में बेहतरीन बल्लेबाज हैं. क्लार्क ने कहा, "उनका वनडे और टी-20 रिकॉर्ड अद्भुत है और साथ ही उन्होंने टेस्ट में भी अपना दबदबा बनाया है."

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विराट कोहली पर स्लेजिंग करने से डरते हैं

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए विराट कोहली पर स्लेजिंग करने से डरते हैं. क्लार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस कदर भारतीय कप्तान से भय खाते हैं कि इसके कारण उनका आक्रामक रवैया ढीला पड़ गया है.

क्लार्क ने एक टीवी चैनल से कहा, "हर कोई जानता है कि जब खेल की आर्थिक स्थिति की बात होती है तो भारत आईपीएल के कारण कितना मजबूत है, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर भी."

IPL
आईपीएल 2020

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और शायद बाकी टीमें भी कुछ दिनों से अलग राह पर चली गई हैं और भारत की चापलूसी करती हैं. वे कोहली और अन्य खिलाड़ियों पर स्लेजिग करने से डरती हूं क्योंकि उन्हें अप्रैल में उनके साथ खेलना होता है."

Last Updated : Apr 8, 2020, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.