ETV Bharat / sports

घर लौटने के बाद खुद को एकांतवास में रखेंगे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी

author img

By

Published : Mar 18, 2020, 9:19 PM IST

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोरानावायरस के कारण ये सीरीज रद कर दी गई थी.

South african team
South african team

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौटने के बाद कोरोनावायरस के कारण 14 दिन तक अब खुद को एकांतवास में रखेंगे. भारत दौरा रद होने के बाद 18 मार्च को दक्षिण अफ्रीकी टीम स्वदेश पहुंची है. एक मीडिया हाउस ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शोएब मांजरा के हवाले से कहा, "हमने सुझाव दिया है कि सभी खिलाड़ी कम से कम 14 दिन तक खुद को अलग थलग रखेंगे, क्योंकि मुझे लगता है कि लोगों की रक्षा के लिए ये एक नियमित मार्गदर्शन है."

South africa vs India
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

उन्होंने कहा, "इस दौरान, अगर किसी को किसी भी तरह के लक्षण या कोई अन्य चीजें होती है तो हम ये सुनिश्चित करेंगे कि उनकी सही तरीके से जांच की जाए."

South africa's tour to india
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम कोलकाता के रास्ते स्वदेश के लिए रवाना हुई थी. मेहमान टीम को भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोरानावायरस के कारण ये सीरीज रद कर दी गई थी.

corona virus
कोरोनावायरस

भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण ये मैच नहीं हो सका था.

इसके बाद लखनऊ में दूसरा वनडे 15 मार्च और तीसरा वनडे कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था और कोरोनावायरस के कारण बाद में उन्हें भी रद कर दिया गया था.

South africa vs India
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

इस दौरे के अलावा भारत में खेली जा रही रोड सेफ्टी सीरीज को भी रद कर दिया गया था. वहीं, इंग्लैंड ने अपने श्रीलंका के दौरे को भी कोरोनावायरस के चलते रद कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.