ETV Bharat / sports

एशिया कप पर फैसला टला, गांगुली और शाह ने ACC बैठक में हिस्सा लिया

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 1:15 PM IST

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

एसीसी ने इस साल होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट को लेकर बैठक में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ जय शाह भी मौजूद थे. टूर्नामेंट पर फैसला फिलहाल के लिए टाल दिया गया है.

नई दिल्ली : एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के कार्यकारी बोर्ड ने इस साल होने वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर फैसला टाल दिया है. इस तरह की अटकलें हैं कि कोरोनावायरस महामारी के कारण इस टूर्नामेंट को स्थगित किया जा सकता है.

एशिया कप का आयोजन सितंबर में होना है. इस बाद मेजबानी की बारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की है और अगर इसका आयोजन होता है तो किसी अन्य देश में होगा क्योंकि भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है.

सौरव गांगुली और जय शाह
सौरव गांगुली और जय शाह

पता चला है कि एसीसी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप (अक्टूबर-नवंबर) पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फैसले का इंतजार करेगा और उसके बाद ही एशिया कप पर फैसला करेगा. सोमवार को बैठक के बाद एसीसी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "बोर्ड ने एशिया कप 2020 के आयोजन के महत्व पर जोर दिया. कोविड-19 महामारी के प्रभाव और परिणाम को देखते हुए एशिया कप 2020 संभावित आयोजन स्थल के विकल्पों पर चर्चा की गई और फैसला किया गया कि समय आने पर अंतिम फैसला किया जाएगा."

एसीसी बोर्ड बैठक की अध्यक्षता बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अध्यक्ष नजमुल हसन पेपोन ने की और ये पहली महाद्वीपीय बैठक है जिसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (बोर्ड सदस्य) और सचिव जय शाह (पदेन अधिकारी) ने हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें- दो साल तक नजरअंदाज किए जाने के कारण टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया: वहाब रियाज

इस मामले की जानकारी रखने वाले एसीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टूर्नामेंट को स्थगित किए जाने को लेकर चर्चा हुई लेकिन वैकल्पिक तिथियों को लेकर कोई सहमति नहीं बनी. इसके अलावा चीन में होने वाले 2022 एशियाई खेलों में एसीसी के शामिल होने पर भी चर्चा की गई. विज्ञप्ति के अनुसार, "बोर्ड को चीन के हांगझू में होने वाले 2022 एशियाई खेलों में एसीसी के शामिल होने की स्थिति और प्रगति पर जानकारी दी गई."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.