ETV Bharat / sports

ICC की वनडे और टी20 टीम में स्मृति मंधाना को मिली जगह

author img

By

Published : Dec 17, 2019, 4:25 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 10:19 PM IST

भारत की स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे को आईसीसी एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है.

Smiti Mandhana
Smiti Mandhana

दुबई: भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) की साल की एकदिवसीय और टी20 टीम में शामिल किया गया है.

एकदिवसीय टीम में मंधाना के साथ झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे को भी जगह मिली है जबकि और टी20 टीम में उनके साथ हरफनमौला दीप्ति शर्मा हैं.

देखिए वीडियो

23 साल की मंधाना ने 51 एकदिवसीय और 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय के अलावा दो टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने एकदिवसीय और टी20 में 3476 रन बनाए हैं.

इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 148 रन की पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया.



एलिसे पेरी सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी साल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी चुनी गई हैं. इसके साथ ही पेरी को सभी फॉर्मेट को मिलाकर दिए जाने वाले रशेल हेहोई-फ्लिंट पुरस्कार (साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर) के लिए भी चुना गया.

इस हरफनमौला खिलाड़ी के नाम 2019 में 73.50 की औसत से 441 रन बनाने के अलावा 13.52 की औसत से 21 विकेट भी हैं.

ऑस्ट्रेलिया की ही मेग लैनिंग को एकदिवसीय और टी 20 दोनों टीमों का कप्तान चुना गया है.

वर्ष की उभरती हुई क्रिकेटर का पुरस्कार थाइलैंड की चानिंडा सुथिरयुंग को दिया गया. 26 साल की इस तेज गेंदबाज ने इस साल आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वॉलिफायर में 12 विकेट लिए थे.

  • राचेल हेहोए फ्लिंट अवॉर्ड - महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर - एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
  • आईसीसी महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर- एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
  • आईसीसी महिला टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर- एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया)
  • आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर - चानिंडा सुथिरयुंग (थाइलैंड)
Intro:Body:

ICC की वनडे और टी20 टीम में स्मृति मंधाना को मिली जगह

 



दुबई: भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) की साल की एकदिवसीय और टी20 टीम में शामिल किया गया है.



एकदिवसीय टीम में मंधाना के साथ झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे को भी जगह मिली है जबकि और टी20 टीम में उनके साथ हरफनमौला दीप्ति शर्मा हैं.



23 साल की मंधाना ने 51 एकदिवसीय और 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय के अलावा दो टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने एकदिवसीय और टी20 में 3476 रन बनाए हैं.



इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 148 रन की पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया.





एलिसे पेरी सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी साल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी चुनी गई हैं. इसके साथ ही पेरी को सभी फॉर्मेट को मिलाकर दिए जाने वाले रशेल हेहोई-फ्लिंट पुरस्कार (साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर) के लिए भी चुना गया.



इस हरफनमौला खिलाड़ी के नाम 2019 में 73.50 की औसत से 441 रन बनाने के अलावा 13.52 की औसत से 21 विकेट भी हैं.



ऑस्ट्रेलिया की ही मेग लैनिंग को एकदिवसीय और टी 20 दोनों टीमों का कप्तान चुना गया है.



वर्ष की उभरती हुई क्रिकेटर का पुरस्कार थाइलैंड की चानिंडा सुथिरयुंग को दिया गया. 26 साल की इस तेज गेंदबाज ने इस साल आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वॉलिफायर में 12 विकेट लिए थे.



राचेल हेहोए फ्लिंट अवॉर्ड - महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर - एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया)

आईसीसी महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर- एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया)

आईसीसी महिला टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर- एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया)

आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर - चानिंडा सुथिरयुंग (थाइलैंड)


Conclusion:
Last Updated : Dec 17, 2019, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.