ETV Bharat / sports

PSL और PCB के रिश्तों में आई खटास, जानिए वजह

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 4:58 PM IST

पीएसएल की छह फ्रेंचाइजी के मालिकों ने पीसीबी को कड़े शब्दों में ईमेल भेजा है और ऐसा पीएसएल की 28 जुलाई को निर्धारित संचालन परिषद बैठक के रद करने के बाद हुआ क्योंकि बोर्ड अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी छुट्टियां मनाने ब्रिटेन रवाना हो गए.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में इसकी फ्रेंचाइजी के बीच रिश्तों में खटास आ गयी है क्योंकि तीन टीमें बोर्ड के साथ वित्तीय और प्रायोजन संबंधित प्रतिबद्धताएं पूरी करने में असफल रहीं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

लीग में छह फ्रेंचाइजी के मालिकों ने पीसीबी को कड़े शब्दों में ईमेल भेजा है और ऐसा पीएसएल की 28 जुलाई को निर्धारित संचालन परिषद बैठक के रद करने के बाद हुआ क्योंकि बोर्ड अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी छुट्टियां मनाने ब्रिटेन रवाना हो गए.

लेकिन समाधान निकालने के बजाय पीएसएल के परियोजना कार्यकारी शोएब नावेद ने अपने जवाब में कहा कि भविष्य में ये तीन फ्रेंचाइजी संचालन परिषद या किसी अन्य चर्चा का हिस्सा नहीं होंगी, जब तक वे अपना बकाया नहीं दे देतीं.

पाकिस्तान सुपर लीग
पाकिस्तान सुपर लीग

यह भी पढ़ें- रियान पराग ने की स्मिथ की तारीफ, कहा- युवा खिलाड़ियों को देते हैं समर्थन

बोर्ड में एक विश्वस्त सूत्र ने कहा, "शोएब नावेद ने स्पष्ट किया कि बोर्ड ने फैसला किया कि जिन फ्रेंचाइजी ने बोर्ड के साथ अपनी वित्तीय प्रतिबद्धताओं को पूरा किया है, उन्हें ऐसा नहीं करने वाली फ्रेंचाइजी टीमों की वजह से इसका खामियाजा क्यों भुगतना पड़े."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.