ETV Bharat / sports

वेंकैया नायडू ने टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किए शानदार प्रदर्शन को सराहा

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 5:40 PM IST

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने वह अपनी और सदन की ओर से टीम के कप्तान तथा अन्य सदस्यों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हैं.

M. Venkaiah Naidu
M. Venkaiah Naidu

नई दिल्ली : राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की मंगलवार को सराहना की और कहा कि उनके खेल से देश है.

नायडू ने उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर कहा कि वह अपनी और सदन की ओर से टीम के कप्तान तथा अन्य सदस्यों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

उन्होंने इस क्रम में टीम प्रबंधन के साथ युवा खिलाड़ियों का विशेष जिक्र किया और कहा कि ऑस्ट्रेलिया के हालिया दौरे में उनके शानदार प्रदर्शन से देश को गर्व हुआ.

उन्होंने कहा कि कई मौकों पर, जब हमारे देश के सामने चुनौती आई, तो हम एक राष्ट्र के रूप में सामने आए और उन चुनौतियों का सामना किया.

नायडू ने कहा कि कोविड -19 महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई एक ऐसा ही उदाहरण है. इसी भावना को दर्शाते हुए टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीतकर ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल क्रिकेट मैदानों पर इतिहास रचा और दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

उन्होंने कहा कि 'कभी हार नहीं मानने वाले' युवा और अनुभवहीन क्रिकेटरों के रवैये से ऐसा संभव हुआ. टीम ने अनुमानों को खारिज करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया.

नायडू ने कहा कि एडिलेड में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अब तक के सबसे कम स्केार 36 रन बनाने और आठ विकेट से हारने के कारण टीम इंडिया ने बेहतरीन वापसी की. अस्थायी कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी मिसाल देते हुए नेतृत्व किया.

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन युवा भारत को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने और धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.