ETV Bharat / sports

विक्रम राठौड़ ने किया खुलासा, पंत को ऊपर भेजने का आइडिया कोहली का था

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 11:51 AM IST

Updated : Jan 26, 2021, 12:03 PM IST

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से उनके ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर बात करते हुए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने बताया कि लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को बनाए रखने के लिए विराट कोहली ने ऋषभ पंत को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने का सुझाव दिया था.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

नई दिल्ली : हाल में समाप्त हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया और इस सीरीज के हीरो बनकर लौटे.

पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी का बेहतरीन नमुना पेश करते हुए सिडनी में मैच ड्रॉ कराने और ब्रिस्बेन में इतिहास रचने में अहम भूमिका निभाई.

सिडनी टेस्ट में पंत ने दो पारियों में क्रमशः 97 और नाबाद 89 रन बनाए. इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट करते हुए पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी कराई गई थी.

Vikram Rathour
विक्रम राठौड़

अब भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने खुलासा किया है कि एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने पंत को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजने का आइडिया दिया था.

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से उनके ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर बात करते हुए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने इस बात का खुलासा किया.

इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "यह असल में मेरा फैसला नहीं था. मैं इसके लिए क्रेडिट नहीं ले सकता. यह पहले टेस्ट मैच के बाद शुरू हुआ. जहां हमें हार मिली थी."

राठौड़ ने कहा, "श्रीधर ने इस बारे में पहले ही विराट, अजिंक्य से बात की थी. और फिर विराट के जाने से पहले हम सब साथ बैठे थे. तो जहां हम चर्चा कर रहे थे तो असल में विराट ने यह आइडिया दिया था. अगर मैं सच बताऊं तो."

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

उन्होंने कहा कि इस चर्चा में यह निकलकर आया, "अगर हम दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों (पंत और रवींद्र जडेजा) के साथ खेल रहे हैं तो यह अच्छा रहेगा कि पंत को नंबर 5 पर भेजा जाए ताकि हम लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन बनाए रख सकें."

राठौड़ ने कहा, "हमारा मकसद टेस्ट ड्रॉ करना नहीं था, और जब तक हम कर सकते हैं, तब तक हम रन के लिए जाते हैं. इसलिए उसे नंबर 5 पर भेजने का सही समय था. हम सभी सहमत थे, जिसमें रवि भाई भी शामिल थे क्योंकि वह बाएं और दाएं कॉम्बिनेशन में बहुत यकीन रखते हैं. उन्होंने लंबे समय तक माना कि ऑस्ट्रेलियाई लोग बाएं हाथ के गेंदबाजों को अच्छी तरह से गेंदबाजी नहीं कराते हैं, इसलिए हमें कहीं और लेफ्टी लाने की जरूरत है."

बता दें कि कम मैच खेलने के बावजूद उन्होंने इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. खेले गए तीन मैचों में पंत ने 68.50 की औसत से 274 रन बनाए.

कोहली के जाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने इस टीम की कमान संभाली और भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

Last Updated : Jan 26, 2021, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.