ETV Bharat / sports

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत पर गौतम गंभीर ने उठाए सवाल

author img

By

Published : May 11, 2020, 4:55 PM IST

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर निराशा जाहिर की है. इसके साथ ही गंभीर का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और कोरोनावायरस संकट के बीच उसे आगे आकर स्थिति को संभालना चाहिए.

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान भारत से लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को देने पर निराशा जाहिर की है.

गंभीर ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर जताई निराशा

गंभीर ने कहा, "मेरे लिए भारत को ही नंबर एक पर होना चाहिए. मुझे नहीं समझ आ रहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को नंबर एक रैंकिंग कैसे दे दी. घर से बाहर उनका प्रदर्शन बेहद खराब है, खासकर उपमहाद्वीप में."

उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से भारत को ही नंबर एक पर होना चाहिए क्योंकि वो सबसे प्रतिस्पर्धी टीम है.

Gautam Gambhir, ICC, Test Ranking
ऑस्ट्रेलियाई टीम

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, "हां, शतप्रतिशत. अगर आप पूरे प्रभाव को देखें तो भारत ने विदेशों में कई सीरीज हारी हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की. वो सबसे प्रतिस्पर्धी टीम है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच जीता, इंग्लैंड में टेस्ट जीता है. ज्यादातर देशों ने ऐसा नहीं किया है."

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के पक्ष में गंभीर

साथ ही गंभीर का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और कोरोनावायरस संकट के बीच उसे एक राजनेता की भूमिका निभाने की जरूरत है. गंभीर ने एक कार्यक्रम में बात करते हुए भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का जिक्र किया.

Gautam Gambhir, ICC, Test Ranking
भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरा

गंभीर ने कहा, "बीसीसीआई का यह शानदार कदम है. यह एक बहुत ही सकारात्मक संकेत है. वे शायद बड़ी तस्वीर देख रहे हैं. यह देश के मूड को बदल देगा. सीरीज जीतना एक अलग बात है और वहां जाना बहुत बड़ी बात होगी. यह दोनों देशों के मिजाज को बदल देगा. भारत ही नहीं बल्कि शायद ऑस्ट्रेलिया के लिए भी यह एक बहुत बड़ा कदम साबित होगा."

उन्होंने कहा, "बीसीसीआई सबसे अमीर बोर्ड है और ऐसे में उसे आगे आकर स्थिति को संभालना चाहिए तथा उसे राजनेता की भूमिका निभाना चाहिए. अगर भारत, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाता है तो मेरी नजर में बीसीसीआई के लिए और सम्मान बढ़ जाएगा."

Gautam Gambhir, ICC, Test Ranking
बीसीसीआई

अरुण धूमल ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भरी थी हामी

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कुछ दिन पहले एक अखबार से कहा था कि भारत इस दौरे को लेकर सकारात्मक है. भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेल सकते हैं. यही नहीं विराट सेना मैच से पहले दो हफ्ते तक क्वारांटाइन में रहने को भी तैयार है.

उन्होंने कहा, "कोई विकल्प नहीं है. हर किसी को ऐसा करना होगा. आप क्रिकेट को फिर से शुरू करना चाहेंगे. सभी भारतीय खिलाड़ी क्वारंटाइन में रहने को तैयार हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.