ETV Bharat / sports

IPL Auction 2021 : इन युवा टैलेंडेट खिलाड़ियों ने नीलामी में बटोरी सुर्खियां, लाखों में फ्रेजाइजियों ने लगाई बोली

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:19 PM IST

आईए कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी में विभिन्न टीमों द्वारा चुना गया है.

IPL Auction
IPL Auction

चेन्नई: हर खिलाड़ी के पीछे एक कहानी होती है. ऐसी कहानी जो अनसुनी होती है और जिसपर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एक ऐसा जरिया है जिसने इन कहानियों को पहचान दिलाई है.

फिलहाल तो आईपीएल के 14वें सीजन के लिए नीलामी खत्म हो चुकी है और अब बारी है इन कहानियों को एक बार फिर वहीं पहचान दिलाने की जिनकी वो हकदार है.

ये भी पढ़े- IPL Auction 2021: नीलामी के आखिर में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने खरीदा

ये कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो काफी लोकप्रिय तो नहीं हैं लेकिन किसी भी तरह भारत के इस सबसे महंगे लीग के लिए खुद को काबिल बनाया है.

आईए कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी में विभिन्न टीमों द्वारा चुना गया है-

1. मोहम्मद अजहरुद्दीन (20 लाख में बिके)

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख में खरीदा है. थलंगारा के रहने वाले अजहरुद्दीन हाल ही में आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदों में एक शानदार शतक बनाने के बाद सुर्खियों में आए थे. इनके जीवन में भी कई उतार चढ़ाव रहे है और कभी कभी निरंतरता की कमी के कारण ऑउट ऑफ फॉर्म रहे हैं. लेकिन जब वे अपने फॉर्म में होते हैं तो सामने वाले गेंदबाज की खुब पिटाई करते हैं.

2. रिपल पटेल (20 लाख में बिके)

मात्र 25 साल के रिपल को आईपीएल 2021 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. अपने बेहतरीन स्ट्राइक रेट (190) की वजह से फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी दिखाई. हाल ही में समाप्त हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक बड़ी भूमिका निभाने में भले ही नाकामयाब रहे हो लेकिन वो एक जाना पहचाना नाम हैं. अपने बल्लेबाजी से वो मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं इसलिए उन्हें खरीदना दिल्ली के लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है.

3. रजत पाटीदार (20 लाख में बिके)

रजत को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है. इंदौर के रहने वाले इस खिलाड़ी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन अर्धशतक बनाए थे.

4. लुकमान मेरीवाला (20 लाख में बिके)

लुकमान को अपनी टीम में शामिल करना दिल्ली के लिए एक शानदार कदम है. वह हाल ही में समाप्त हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 6.52 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट चटकाए जो टी20 के लिहाज से अच्छा प्रदर्शन है.

5. एम सिद्धार्थ (20 लाख में बिके)

दिल्ली कैपिटल्स ने इस बाएं हाथ के स्पिनर को 20 लाख में खरीदा है. अपने पिता से प्रेरित होकर, जो इंडोनेशियाई राष्ट्रीय टीम के लिए खेला करते है, पिता-पुत्र की जोड़ी भारत चली गई ताकि सिद्धार्थ के क्रिकेट सपनों को आगे बढ़ाया जा सके. तमिलनाडु के रहने वाले, 22 वर्षीय सिद्धार्थ इरफान पठान को अपने आदर्श मानते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में शुरू किया था, लेकिन जल्द ही अपने कोच से सलाह के बाद एक स्पिनर बन गए. उन्होंने 4.95 की इकॉनमी से 6 टी 20 में 16 विकेट लिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.