ETV Bharat / sports

'गेंदबाजी विभाग में हम पिछड़ रहे हैं'

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 9:18 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि यासिर और अब्बास टीम के मुख्य गेंदबाज हैं और अजहर अली जैसे मुख्य बल्लेबाज की फॉर्म पाकिस्तान के लिए चिंता की बात है.

MISBAH
MISBAH

लाहौर : ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हरा दिया. मेहमान टीम कहीं से कहीं तक ऑस्ट्रेलिया के सामने प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाई. पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि टीम के मुख्य खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म चिंता की बात है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पोडकास्ट में मिस्बाह ने कहा, "ये हमारे लिए चिंता की बात है."

उन्होंने कहा,"यासिर और अब्बास हमारे मुख्य गेंदबाज हैं और अजहर अली जैसे मुख्य बल्लेबाज की फॉर्म हमारे लिए चिंता की बात है. गेंदबाजी विभाग में हम काफी पीछे हैं. हम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके और न ही उनके विकेट निकाल सके. यहां हमारे साथ ये समस्या हमेशा से रही है."

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
मिस्बाह से जब पूछा गया कि इसमें सुधार करने के लिए उनके पास क्या रणनीति है? तो उन्होंने कहा,"यहां सफल होने के लिए हमें सुधार करना होगा और ये सीखना होगा कि हमें इन हालात में किस तरह से गेंदबाजी कर सकते हैं. बल्लेबाजी में हमें कुछ तकनीकी बदलाव करने होंगे जिनकी यहां जरूरत है. यहां आपके रन बनाने के एरिया अलग होते हैं इसलिए हमें भविष्य में इस पर काम करना होगा."

यह भी पढ़ें- इंग्लिश कप्तान ने लगाई आर्चर से वापसी की उम्मीद, अगली सीरीज के लिए कही ये बातें

उन्होंने कहा,"कुल मिलाकर, अगर हम सीरीज मे देखें, ऑस्ट्रेलिया उनके देश में हमसे ज्यादा बेहतर स्थिति में थी." टेस्ट के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी-20 सीरीज में भी 2-0 से मात दी थी.

Intro:Body:

'गेंदबाजी विभाग में हम पिछड़ रहे हैं'



लाहौर : ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हरा दिया. मेहमान टीम कहीं से कहीं तक ऑस्ट्रेलिया के सामने प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाई. पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि टीम के मुख्य खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म चिंता की बात है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पोडकास्ट में मिस्बाह ने कहा, "ये हमारे लिए चिंता की बात है."

उन्होंने कहा,"यासिर और अब्बास हमारे मुख्य गेंदबाज हैं और अजहर अली जैसे मुख्य बल्लेबाज की फॉर्म हमारे लिए चिंता की बात है. गेंदबाजी विभाग में हम काफी पीछे हैं. हम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके और न ही उनके विकेट निकाल सके. यहां हमारे साथ ये समस्या हमेशा से रही है."

मिस्बाह से जब पूछा गया कि इसमें सुधार करने के लिए उनके पास क्या रणनीति है? तो उन्होंने कहा,"यहां सफल होने के लिए हमें सुधार करना होगा और ये सीखना होगा कि हमें इन हालात में किस तरह से गेंदबाजी कर सकते हैं. बल्लेबाजी में हमें कुछ तकनीकी बदलाव करने होंगे जिनकी यहां जरूरत है. यहां आपके रन बनाने के एरिया अलग होते हैं इसलिए हमें भविष्य में इस पर काम करना होगा."

उन्होंने कहा,"कुल मिलाकर, अगर हम सीरीज मे देखें, ऑस्ट्रेलिया उनके देश में हमसे ज्यादा बेहतर स्थिति में थी." टेस्ट के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी-20 सीरीज में भी 2-0 से मात दी थी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.