ETV Bharat / sports

इस साल टी-20 विश्व कप होने की संभावना नहीं, ICC इस हफ्ते करे फैसला : टेलर

author img

By

Published : May 24, 2020, 2:17 PM IST

मार्क टेलर ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि विश्व टी20 अक्टूबर में योजना के अनुसार आयोजित नहीं हो पाएगा. अक्टूबर या नवंबर में विश्व टूर्नामेंट को कराना उचित होगा, इसका जवाब शायद होगा, नहीं.'

Mark taylor
Mark taylor

मेलबर्न: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर को नहीं लगता कि अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप का आयोजन हो पाएगा और वह चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) इस हफ्ते अपनी बोर्ड बैठक में इस पर फैसला करे.

टेलर को यह भी लगता है कि अगर टी20 विश्व कप की विंडो के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन होता है तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भारत में होने वाली इस लुभावनी लीग में हिस्सा लेने के लिए उनके बोर्ड से मंजूरी मिल जाएगी.

टी-20 विश्व कप ट्रॉफी
टी-20 विश्व कप ट्रॉफी

आईसीसी 28 मई को कोविड-19 महामारी से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक करेगा जिसमें संशोधित कार्यक्रम और ऑस्ट्रेलिया में पुरूष टी20 विश्व के भाग्य पर भी चर्चा होगी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व निदेशक टेलर ने एक टीवी चैनल से कहा, 'मुझे लगता है कि विश्व टी20 अक्टूबर में योजना के अनुसार आयोजित नहीं हो पाएगा. अक्टूबर या नवंबर में विश्व टूर्नामेंट को कराना उचित होगा, इसका जवाब शायद होगा, नहीं.'

मार्क टेलर
मार्क टेलर

उन्होंने कहा, "अगर इस पर फैसला इस हफ्ते हो जाएगा तो यह शायद अच्छा होगा. क्योंकि तब हर कोई योजना बनाना शुरू कर सकता है और हम यहां बैठे हुए यह कहना बंद कर सकते हैं कि, अगर ऐसा होता है, लेकिन या शायद."

सीए के मुख्य कार्यकारी केविन राबर्ट्स कह चुके हैं कि शायद टी20 विश्व कप के भाग्य पर फैसला अगस्त तक नहीं आएगा, लेकिन दुनिया भर में खिलाड़ी और प्रशासक कुछ निश्चितता चाहते हैं और कईयों ने भविष्यवाणी की है कि 16 टीमों का टूर्नामेंट जल्द ही स्थगित हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.