ETV Bharat / sports

मनदीप सिंह के घर आया नन्हा मेहमान, अपने 'राजकुमार' का नाम राजवीर सिंह रखा

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 8:01 PM IST

दाएं हाथ के बल्लेबाज मनदीप सिंह जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने अपने पहले बच्चे राजवीर सिंह के जान्म की खुशी सोशल मीडिया के जरिए दी है.

Mandeep Singh
Mandeep Singh

चंडीगढ़ : किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह और उनकी पत्नी जगदीप जसवाल के घर एक बेबी बॉय ने जन्म लिया है. मनदीप ने अपनी यूके में रहने वाली गर्लफ्रेंड जगदीप से काफी सालों तक डेट करने के बाद 25 दिसंबर 2016 को शादी की थी. ये शादी उनके होमटाउन में धूमधाम से हुई थी.

  • How wonderful life is now that he’s here 💙 Me & Jagdeep are extremely happy to announce the arrival of our little prince, RAJVEER SINGH 💙 Born 16 January 2021 🧿 pic.twitter.com/j3n9mHyiRO

    — Mandeep Singh (@mandeeps12) January 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दाएं हाथ के बल्लेबाज जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने अपने पहले बच्चे राजवीर सिंह के जान्म की खुशी सोशल मीडिया के जरिए दी है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जिंदगी कितनी खूबसूरत है कि ये यहां है. मैं और जगदीप बहुत खुशी के साथ अपने छोटे से राजकुमार के आने की खुशखबरी दे रहा हैं, जिसका नाम राजवीर सिंह है, बॉर्न 16 जनवरी 2021.

यह भी पढ़ें- वो नेचुरल ओपनिंग बल्लेबाज है, उसने नई गेंद से ढेरों रन बनाए हैं : वॉशिंगटन के पिता

आपको बता दें कि इस बात की जानकारी किंग्स इलेवन पंजाब के ट्विटर हैंडल ने भी दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.