ETV Bharat / sports

मैदान पर अलग ही प्रजाती के खिलाड़ी हैं: जयवर्धने

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 12:28 PM IST

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि बुमराह काफी शांत है लेकिन जब वो मैदान पर होता है तो वो एक अलग ही जानवर है.

चेन्नई : कहा जाता है कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कामयाबी का एक बड़ा कारण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी हैं. 2013 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने गुजरात के बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर कई मैच जिताए हैं. पारी की शुरुआत में गेंदबाजी करना हो या डेथ ओवर्स में, उन्होंने हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन दिया है.

बड़ौदा में जन्में बुमराह ने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की है. इसी बात से प्रभावित हो कर मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं.

महेला जयवर्धने
महेला जयवर्धने

जयवर्धने ने कहा, "बुमराह काफी शांत है लेकिन जब वो मैदान पर होता है तो वो एक अलग ही जानवर है. हार्दिक मैदान के बाहर भी लाउड और मैदान के अंदर भी. लेकिन इसमें कुछ गलत है, ये मुझे पसंद है. उस ड्रेसिंग रूम में बेहतरीन लड़के हैं. बहुत टैलेंटेड. बहुत खुश हूं जो उनको मैनेज कर रहा हूं और फ्रेंचाइजी का हिस्सा हूं."

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम है, उन्होंने सबसे ज्यादा (चार) ट्रॉफी जीती है. आखिरी बार उन्होंने 2019 में फाइनल में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था और चैंपियन बने थे. हालांकि ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स केवल एक रन से हार गई थी.

यह भी पढ़ें- लियम प्लंकेट ने किया खुलासा, पदार्पण टेस्ट में इस खिलाड़ी ने दी थी जान से मारने की धमकी

आपको बता दें कि इस साल अप्रैल में बीसीसीआई ने कोरोनावायरस के कारण टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था.

Last Updated :Jun 24, 2020, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.