ETV Bharat / sports

लारा ने माना था कि वो मेरे खिलाफ संघर्ष करते हैं : हफीज

author img

By

Published : May 29, 2020, 10:40 AM IST

पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने कहा है कि ब्रायन लारा सहित बाएं हाथ के बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में परेशानी होती थी.

Pakistan all-rounder Mohammad Hafeez
Pakistan all-rounder Mohammad Hafeez

लाहौर : अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज एक न्यूज चैनल से बातचीत में यहां तक कह दिया था कि लारा ने उनके सामने ये बात कबूली भी थी. हफीज ने एक न्यूज चैनल से कहा, "बाएं हाथ के बल्लेबाजों को हमेशा मुझसे परेशानी रही है. हालांकि मैंने दाएं हाथ के बल्लेबाजों को भी गेंदबाजी की है, अगर आप मेरी इकोनॉमी रेट देखेंगे तो दोनों के लिए लगभग एक जैसी रही है. मैंने अपने पसंदीदा बल्लेबाज लारा को आउट किया है."

Brian Lara
ब्रायन लारा

दुनिया के सबसे मुश्किल बल्लेबाजों में से एक थे

हफीज ने कहा, "लारा ने भी माना था कि उन्हें मेरी गेंदों को खेलने में परेशानी होती है. वो विश्व स्तर के बल्लेबाज थे और ऐसे काफी कम बल्लेबाज रहे हैं जो स्पिनरों को लारा से अच्छा खेलते हों." हालांकि मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न जैसे स्पिनरों ने माना है कि लारा दुनिया के सबसे मुश्किल बल्लेबाजों में से एक थे. हफीज ने साथ ही कहा है कि उनकी गेंदबाजी ने करियर में उनका बहुत साथ दिया.

Mohammad Hafeez
पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज

उन्होंने कहा, "मेरे करियर में मेरी गेंदबाजी ने मेरा काफी साथ दिया. अगर मैं कुछ मैचों में बल्ले से अच्छा नहीं कर पाता था तो मैं गेंद से इसकी भरपाई कर देता था. मैं जब तक खेल रहा हूं तब तक मैं बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी सफलता का लुत्फ उठाता रहूंगा, क्योंकि ये मुझे भगवान का दिया हुआ तोहफा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.