ETV Bharat / sports

जस्टिन लैंगर ने कहा, आलोचनाओं को नजरअंदाज नहीं करूंगा

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 1:54 PM IST

भारतीय टीम ने कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती थी. एक न्यूज पेपर के अनुसार राष्ट्रीय टीम के कुछ खिलाड़ी लैंगर की कोचिंग शैली से खुश नहीं हैं.

justin langer to listen the criticism carefully and take notes
justin langer to listen the criticism carefully and take notes

मेलबर्न : भारत के हाथों ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट श्रृंखला में हार के बाद आलोचकों के निशाने पर रहे टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने उनकी कोचिंग शैली की आलोचनाओं को 'चेतावनी' करार देते हुए कहा कि वो इन्हें नजरअंदाज नहीं करेंगे.

भारतीय टीम ने कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती थी. एक न्यूज पेपर के अनुसार राष्ट्रीय टीम के कुछ खिलाड़ी लैंगर की कोचिंग शैली से खुश नहीं हैं.

justin langer to listen the criticism carefully and take notes
जस्टिन लैंगर

लैंगर ने इस रिपोर्ट को बकवास करार दिया लेकिन उन्होंने आलोचनाओं को शानदार उपहार के तौर पर स्वीकार किया.

उन्होंने कहा, "मैं निश्चित तौर पर इसको नजरअंदाज नहीं कर रहा हूं और यह मेरे लिए एक चेतावनी है. जब भी मैं अपने कोचिंग करियर का समापन करूंगा उम्मीद है कि तब भी खुद को नौसिखिया कोच ही कहूंगा. मैं इन आलोचनाओं को अगले कुछ सप्ताह या महीनों तक शानदार उपहार के तौर पर लूंगा."

इस पूर्व सलामी बल्लेबाज के अनुबंध में अभी 18 महीने का समय बचा है.

उन्होंने कहा, "मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे मेंटोर वे लोग हैं जो मुझसे सच्ची बात कहते हैं और मेरी आलोचना करने से नहीं हिचकिचाते हैं. मुझे हमेशा इस तरह की ईमानदार प्रतिक्रिया चाहिए. हो सकता है कि कभी मुझे ये अच्छा न लगे लेकिन ये उपयोगी होती है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.