ETV Bharat / sports

भारतीय महिला दल टी20 चैलेंज के लिए UAE पहुंचा

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 10:52 PM IST

टी20 चैलेंज के लिए गुरूवार को दुबई पहुंची महिला क्रिकेटरों का पहले, तीसरे और पांचवें दिन परीक्षण किया जाएगा जिसके बाद ही उनके लिए बनाए गए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

भारतीय महिला दल
भारतीय महिला दल

दुबई: भारत की 30 शीर्ष महिला क्रिकेटर टी20 चैलेंज में भाग लेने के लिए गुरूवार को यहां पहुंची जो 'मिनी महिला आईपीएल' के नाम से भी मशहूर है और जिसका आयोजन शारजाह में चार से नौ नवंबर तक किया जाएगा.

टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज ने मुंबई में नौ दिन का पृथकवास किया जिसमें उनके कई आरटी-पीसीआर परीक्षण कराए गए.

भारतीय पुरूष क्रिकेटरों की तरह महिला क्रिकेटरों को भी 'बायो-बबल' में प्रवेश से पहले छह दिन के पृथकवास में रहना होगा.

उनका पहले, तीसरे और पांचवें दिन परीक्षण किया जाएगा जिसके बाद ही उनके लिए बनाए गए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

महिला टी20 चैलेंज
महिला टी20 चैलेंज

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने अपने अधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया, "चलो हमारी लड़कियों के लिए भी सुनते हैं, चमचमाते हुए धूप के चश्मों में मुस्कुराते हुए चेहरे. हैलो यूएई. सुपरनोवा, ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी पहुंच गई हैं. महिलाओं के टी20 चैलेंज के लिए इंतजार नहीं कर सकते."

टूर्नामेंट की तीन टीमों की अगुआई मिताली राज, मंधाना और हरमनप्रीत करेंगी.

टी20 चैलेंज की ट्रॉफी
टी20 चैलेंज की ट्रॉफी

टूर्नामेंट से भारतीय महिला क्रिकेट सत्र की भी शुरूआत होगी जिसमें विदेशी स्टार जैसे डायंड्रा डॉटिन, सोफी एक्सेलस्टोन, डेनियल वाट, चामरी अटापट्टू भी भाग लेंगी.

ऐसी भी बातें चल रही हैं कि महिला टीम कोविड-19 के कारण लगे ब्रेक के बाद अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए यहां से श्रीलंका भी जा सकती है.

Last Updated : Oct 22, 2020, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.