ETV Bharat / sports

कुछ ही देर में शुरू होगी भारत-पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर, यूं तय किया था सेमीफाइनल तक का सफर

author img

By

Published : Feb 3, 2020, 11:19 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:02 AM IST

अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. आज अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें सेनवेस पार्क मैदान पर आमने-सामने होंगी.

India vs Pakistan, ICC U-19 World Cup
India vs Pakistan, ICC U-19 World Cup

पोचेफस्ट्रम (दक्षिण अफ्रीका) : भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला किसी हाईवोल्टेज मैच से कम नहीं होगा. यहां तक की इन दोनों टीमों के बीच किसी भी टूर्नामेंट में होने वाले मुकाबलों को फाइनल से भी बड़े मुकाबले का तमगा हासिल है. ये 10वीं बार होगा जब आईसीसी के मार्की ईवेंट में दक्षिण एशियाई प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे का सामना करेंगे.

भारत का पलड़ा भारी

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 विश्व कप में हुए मुकाबलों में से पाकिस्तान ने ज्यादा मैच जीते हैं. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 9 मुकाबलें खेले गए हैं जिसमें से 5 बार पाकिस्तान और 4 बार भारत ने जीत दर्ज की है. मंगलवार को होने वाले सेमीफाइनल की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि चार बार के चैंपियन भारत ने पिछले तीन मौकों पर पाकिस्तान को अंडर-19 विश्व कप में शिकस्त दी है.

India vs Pakistan, ICC U-19 World Cup
अंडर-19 विश्व कप, 2020 में भारत का अब तक का प्रदर्शन

भारत-पाकिस्तान ने इन टीमों को हराया

सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले भारत ने श्रीलंका, जापान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराया. वहीं दूसरी तरफ दो बार की चैंपियन पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान को हराया. पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच हुआ मैच बेनतीजा रहा था.

India vs Pakistan, ICC U-19 World Cup
अंडर-19 विश्व कप, 2020 में पाकिस्तान का अब तक का प्रदर्शन

अंडर-19 विश्वकप में 9 बार हुई भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए किसका पलड़ा भारी

साल 2018 में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से करारी मात दी थी. प्रियम गर्ग के नेतृत्व में भारत एक बार फिर जीतने के इरादे से उतरेगा. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराया था. वहीं पाकिस्तान ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया.


टीमें :

भारत : प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, शुभंग हेग्डे, यशस्वी जायसवाल, ध्रूल जुरेल (विकेटकीपर), कार्तिक त्यागी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, रवि बिश्नोई, शास्वत रावत, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, सिद्देश वीर

पाकिस्तान : रोहेल नजीर (कप्तान), आमिर अली, अब्बास अफरीदी, अब्दुल बांग्लाजई, अनिश अली खान, फहद मुनीर, हैदर अली, इरफान खान, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद हैरिस, मुहम्मद हुराइरा, मोहम्मद वसीम, मुहम्मद शहजाद, कासीम अकरम, ताहिर हुसैन

Intro:Body:

अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. मंगलवार को अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें सेनवेस पार्क मैदान पर आमने-सामने होंगी.




Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 2:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.