ETV Bharat / sports

'परिणाम पर नहीं, प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं'

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 1:16 PM IST

एशेज सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ के सब्स्टीट्यूट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया टीम में आए मार्नस लाबुशेन ने लगातार प्रर्दशन से साल 2019 में खुब सुरखियां बटोरी.

Marnus Labuschagne
Marnus Labuschagne

मेलबर्न: साल 2019 में सबसे चमकदार प्रदर्शन करने वाले तीन दिग्गजों-विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मार्नस लाबुशेन का नाम है. लाबुशेन मानते हैं कि उनकी सफलता का मंत्र ये है कि वो परिणाम पर नहीं बल्कि प्रक्रिया पर ध्यान देते हैं. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लाबुशेन चौथे नम्बर पर काबिज हैं. उन्होंने साल 2019 की शुरुआत 110वें क्रम से की थी. इस साल लाबुशेन 13 टेस्ट मैचों में तीन शतक लगा चुके हैं.

लाबुशेन ने कहा,"मैं लगातार प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं. परिणाम मेरी नजर में नहीं होता. मैं अब ये नहीं सोचता कि पीछे क्या हुआ है. बिल्कुल स्पष्ट नजरिए के साथ मैं मैदान पर उतरता हूं और अपना श्रेष्ठ देने का प्रयास करता हूं. इन सबसे आगे एक बात और है कि मुझे इस खेल से प्यार है."

मार्नस लाबुशेन
मार्नस लाबुशेन

लाबुशेन को एशेज सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ के सब्स्टीट्यूट के तौर पर बल्लेबाजी का मौका मिला था. लार्ड्स में उन्होंने दूसरी पारी में 59 रन बनाए और फिर घर में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ हुए सीरीज में 185, 162, 143, 50, 63 और 19 रन बना चुके हैं.

लाबुशेन के नाम 17 टेस्ट मैचों में 1104 रन हैं और वह 2019 में टेस्ट मैचों में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बने.

Intro:Body:

'परिणाम पर नहीं, प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं'



 



एशेज सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ के सब्स्टीट्यूट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया टीम में आए मार्नस लाबुशेन ने लगातार प्रर्दशन से साल 2019 में खुब सुरखियां बटोरी.





मेलबर्न: साल 2019 में सबसे चमकदार प्रदर्शन करने वाले तीन दिग्गजों-विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मार्नस लाबुशेन का नाम है. लाबुशेन मानते हैं कि उनकी सफलता का मंत्र ये है कि वो परिणाम पर नहीं बल्कि प्रक्रिया पर ध्यान देते हैं. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लाबुशेन चौथे नम्बर पर काबिज हैं. उन्होंने साल 2019 की शुरुआत 110वें क्रम से की थी. इस साल लाबुशेन 13 टेस्ट मैचों में तीन शतक लगा चुके हैं.



लाबुशेन ने कहा,"मैं लगातार प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं. परिणाम मेरी नजर में नहीं होता. मैं अब ये नहीं सोचता कि पीछे क्या हुआ है. बिल्कुल स्पष्ट नजरिए के साथ मैं मैदान पर उतरता हूं और अपना श्रेष्ठ देने का प्रयास करता हूं। इन सबसे आगे एक बात और है कि मुझे इस खेल से प्यार है."



लाबुशेन को एशेज सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ के सब्स्टीट्यूट के तौर पर बल्लेबाजी का मौका मिला था. लार्ड्स में उन्होंने दूसरी पारी में 59 रन बनाए और फिर घर में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ हुए सीरीज में 185, 162, 143, 50, 63 और 19 रन बना चुके हैं.



लाबुशेन के नाम 17 टेस्ट मैचों में 1104 रन हैं और वह 2019 में टेस्ट मैचों में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बने.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.