ETV Bharat / sports

'मैं नबंर तीन पर भी बल्लेबाजी कर सकता हूं'

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 7:33 PM IST

शिखर धवन ने कहा, अगर मुझसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कहा जाएगा तो मैं तैयार हूं. मैं देश के लिए कुछ भी कर सकता हूं.'

shikhar
shikhar

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में केएल राहुल और उन्हें टीम में शामिल करने के लिए खुद चौथे नंबर पर उतरने का कप्तान विराट कोहली का फैसला गलत साबित होने पर भारत के नियमित सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि वे किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत को दस विकेट से हराया. धवन ने मैच के बाद कहा , 'अगर मुझसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कहा जाएगा तो मैं तैयार हूं. देश के लिए कुछ भी कर सकता हूं.'

शिखर धवन
शिखर धवन
उन्होंने कहा , 'आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा और सभी खिलाड़ी मजबूत हैं. यही वजह है कि हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. ये सफर का हिस्सा है. कई बार क्रम बदलना पड़ता है.'

ये भी पढ़े- इतने साल कटघरे में रहने के बाद 'स्पिरिट आफ क्रिकेट' पुरस्कार मिलने से हैरान हूं: विराट कोहली

धवन ने कहा कि तीसरे की बजाय चौथे नंबर पर उतरने का फैसला कोहली का अपना था. उन्होंने कहा , 'ये कप्तान का फैसला था. राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उसने इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया. ये कप्तान की मर्जी है कि वे किस क्रम पर खेलना चाहते हैं. उन्होंने तीसरे नंबर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मुझे लगता है कि वे उसी क्रम पर खेलेंगे.'

विराट कोहली
विराट कोहली
धवन ने मैच के बारे में कहा, 'हमने उन 10-15 ओवरों को अच्छी तरह से खेला था. जहां हमने चार विकेट गंवाए वहीं से मैच का पासा पलट गया. इसके बाद हम मैच में पिछड़ गए और फिर हमने उसकी भरपाई करने की कोशिश की.'धवन से पूछा गया कि क्या भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बहुत अधिक निर्भर है, उन्होंने कहा, 'देखिए ये एक बुरा दिन था. हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था. तब सभी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था.'
Intro:Body:

'मैं नबंर तीन पर भी बल्लेबाजी कर सकता हूं'



 



शिखर धवन ने कहा, अगर मुझसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कहा जाएगा तो मैं तैयार हूं. मैं देश के लिए कुछ भी कर सकता हूं.'





मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में केएल राहुल और उन्हें टीम में शामिल करने के लिए खुद चौथे नंबर पर उतरने का कप्तान विराट कोहली का फैसला गलत साबित होने पर भारत के नियमित सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि वे किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत को दस विकेट से हराया. धवन ने मैच के बाद कहा , 'अगर मुझसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कहा जाएगा तो मैं तैयार हूं. देश के लिए कुछ भी कर सकता हूं.'

उन्होंने कहा , 'आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा और सभी खिलाड़ी मजबूत हैं. यही वजह है कि हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. ये सफर का हिस्सा है. कई बार क्रम बदलना पड़ता है.'

धवन ने कहा कि तीसरे की बजाय चौथे नंबर पर उतरने का फैसला कोहली का अपना था. उन्होंने कहा , 'ये कप्तान का फैसला था. राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उसने इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया. ये कप्तान की मर्जी है कि वे किस क्रम पर खेलना चाहते हैं. उन्होंने तीसरे नंबर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मुझे लगता है कि वे उसी क्रम पर खेलेंगे.'

धवन ने मैच के बारे में कहा, 'हमने उन 10-15 ओवरों को अच्छी तरह से खेला था. जहां हमने चार विकेट गंवाए वहीं से मैच का पासा पलट गया. इसके बाद हम मैच में पिछड़ गए और फिर हमने उसकी भरपाई करने की कोशिश की.'

धवन से पूछा गया कि क्या भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बहुत अधिक निर्भर है, उन्होंने कहा, 'देखिए ये एक बुरा दिन था. हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था. तब सभी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था.'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.