ETV Bharat / sports

नस्लवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए हुसैन ने होल्डिंग को सराहा

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 5:25 PM IST

हुसैन और होल्डिंग
हुसैन और होल्डिंग

नासिर हुसैन ने वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग की तारीफ करते हुए कहा है कि जिस तरह से वो ब्लैक लाइव्स मैटर के महत्व के बारे में बता रहे हैं, ये शानदार है.

साउथैम्पटन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने नस्लवाद के खिलाफ विश्व को कड़ा संदेश देने के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग की जमकर तारीफ की है. होल्डिंग ने नस्लवाद पर कड़ा संदेश देते हुए बुधवार को कहा था कि ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन समानता के बारे में है.

उन्होंने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ये बात कही. होल्डिंग ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एबनी रेनफोर्ड से बातचीत में कहा कि लोगों को समझना होगा कि अश्वेत लोगों की जिंदगी भी महत्वपूर्ण है.

पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग
पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग

हुसैन ने कहा,"माइकल होल्डिंग ने अपने करियर के दौरान गेंद के साथ कई शानदार काम किए, लेकिन जिस तरह से वो क्रिकेट में नस्लवाद के बारे में बोल रहे हैं और ब्लैक लाइव्स मैटर के महत्व के बारे में बता रहे हैं, इससे पहले वो अन्य तरीकों से भी एक महान व्यक्ति हैं."

उन्होंने कहा,"हमने बुधवार की सुबह अभ्यास के लिए साउथैम्पटन के मौसम का इंतजार किया. लेकिन मैं पूरी तरह से मजबूत था और मुझे उम्मीद है कि क्रिकेट जगत इस पर ध्यान देगा."

ब्लैक लाइव्स मैटर का समर्थन करते खिलाड़ी
ब्लैक लाइव्स मैटर का समर्थन करते खिलाड़ी

पूर्व कप्तान ने कहा,"होल्डिंग ने शांति और समझदारी से उस नस्लवाद के उस कैंसर के बारे में बात की. वो भावुक आदमी हैं और कैमरों के सामने बातचीत करते हुए उनके अगल बगल में खड़ा होना सौभाग्य की बात थी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.