ETV Bharat / sports

ब्रावो ने सीमित ओवरों के कप्तान पोलार्ड की तारीफ की, कहा- उन्हें जीतना पसंद है

author img

By

Published : May 8, 2020, 11:04 AM IST

वेस्टइंडीज के हरफनमौला क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने सीमित ओवरों के कप्तान किरोन पोलार्ड की तारीफ की है और उन्हें देश के लिए खेलने वाले अब तक के महान खिलाड़ियों में शामिल किया है.

Dwayne Bravo, Kieron Pollards
Dwayne Bravo, Kieron Pollards

नई दिल्ली : ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने ने पोलार्ड की जीतने की मानसिकता की तारीफ की है और साथ ही यह भी बताया है कि खेल में उनकी उपलब्धियों के कारण ही ड्रेसिंग रूम में उनका कितना सम्मान किया जाता है. पोलार्ड ने जिन्होंने पिछले साल सीमित ओवरों की टीम की कमान संभाली थी.

Westindies
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

वो जीतने के लिए कुछ भी करते हैं

एक क्रिकेट वेबसाइट ने ब्रावो के हवाले से लिखा, "उन्हें (पोलार्ड को) जीतना पसंद है. ये सबसे महत्वपूर्ण चीज है और एक कप्तान के रूप में वो जीतने के लिए कुछ भी करते हैं. सही तरीके और सही भावना से वो जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ये अंतर पैदा करने के लिए."

उन्होंने कहा, "खिलाड़ी भी उनका काफी सम्मान करते हैं क्योंकि सीमित ओवरों के खेल में उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है, खासकर टी 20 क्रिकेट में।. वो दुनिया में सबसे बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं."

Westindies
वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान किरोन पोलार्ड

वो काफी सफल रहे हैं

ब्रावो ने साथ ही कहा, "अगर पोलार्ड जैसे कोई ड्रेसिंग रूम में टी 20 क्रिकेट को लेकर बात करते हैं तो हम सब उसे सुनते हैं क्योंकि उन्होंने काफी मैच खेले हैं. वो काफी सफल रहे हैं और दुनिया में उन्हें काफी सम्मान दिया जाता है."

पोलार्ड ने टी 20 प्रारुप में अब तक 500 से अधिक मैच खेले हैं. वो क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारुप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में हमवतन क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.