ETV Bharat / sports

पांड्या, जडेजा की साझेदारी ने अंतर पैदा किया : एरॉन फिंच

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 8:28 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने मैच खत्म होने के बाद कहा, "हार्दिक और जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी हुई. हम अगर उन दोनों में से किसी एक को आउट कर लेते तो अच्छी स्थिति में होते."

Aaron Finch
Aaron Finch

कैनबरा : शुरुआती दो वनडे मैचों एकतरफा जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को बुधवार को तीसरे वनडे में भारत ने 13 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि मनुका ओवल मैदान पर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने इस मैच में उनकी टीम के लिहाज से अंतर पैदा कर दिया.

भारत ने अपने पांच विकेट 152 रनों पर ही खो दिए थे, इसके बाद पांड्या (नाबाद 92) और जडेजा (नाबाद 66) ने छठे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी कर भारत को 302 रनों के स्कोर पर पहुंचाया.

Aaron Finch, AUS vs IND
हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा

मैच के बाद फिंच ने कहा, "हमने आज अच्छी प्रतिस्पर्धा की. हम थोड़े पीछे रह गए. हार्दिक और जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी हुई. हम अगर उन दोनों में से किसी एक को आउट कर लेते तो अच्छी स्थिति में होते."

फिंच ने 74 और ग्लैन मैक्सवेल ने 58 रनों की पारियां खेल ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने यह मुमकिन नहीं होने दिया.

तीसरे मैच को हारने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रही.

Aaron Finch, AUS vs IND
भारतीय क्रिकेट टीम

इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल बुधवार को यहां तीसरे और अंतिम वनडे में भारत के रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या की शानदार बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए.

यह पूछने पर हार्दिक-जडेजा के बीच साझेदारी ने मैच भारत के पक्ष के कर दिया तो मैक्सवेल ने कहा, "हां, निश्चित रूप से, मुझे लगता है कि विकेट जिस तरह से बर्ताव कर रहा था, हमने 150 रन पर पांच विकेट चटका लिए थे और गेंदबाजी लाइन-अप के बल्लेबाजी के लिए आने से केवल एक विकेट दूर थे, इसलिए हम जानते थे कि हम एक विकेट दूर हैं."

Aaron Finch, AUS vs IND
ग्लेन मैक्सवेल

उन्होंने मैच के बाद में कहा, "लेकिन, दुर्भाग्य से, वे जिस तरह से खेले, उन्होंने दबाव बना दिया, उन्होंने (हार्दिक और जडेजा) ने शानदार पारी खेली और बेहतरीन शॉट लगाकर हमसे मैच छीन लिया."

बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज शुक्रवार से मनुका ओवल से ही शुरू होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.