ETV Bharat / sports

किसी भी भारतीय खिलाड़ी से 'दोस्ती' IPL कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिलाती : वीवीएस लक्ष्मण

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 2:38 PM IST

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने माइकल क्लार्क द्वारा किए गए उन दावों को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके देश के खिलाड़ी आईपीएल अनुबंध हासिल करने के प्रयास में कोहली से उलझते नहीं हैं.

Former India batsman VVS Laxman, Michael Clarke
Former India batsman VVS Laxman, Michael Clarke

हैदराबाद : पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि अगर आप किसी भी भारतीय खिलाड़ी के साथ दोस्ताना व्यवहार करते हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि आपको आईपीएल अनुबंध मिल रहा है.

दोस्ती आईपीएल में प्रवेश सुनिश्चित नहीं करती

IPL 2020
आईपीएल 2020

"मेंटर के रूप में मैं नीलामी की मेज पर रहता हूं और हम उन खिलाड़ियों का चयन करते हैं जो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपने देश के लिए असाधारण रूप से अच्छा खेले हैं और फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा कर सकते हैं." उन्होंने कहा कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी के साथ दोस्ती आईपीएल में प्रवेश सुनिश्चित नहीं करती है.''

कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करने वाली पहली भारतीय टीम बनी थी. 1947 के बाद ये पहली बार था, जब भारत ने टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की थी. उन्होंने चार मैचों की टेस्ट सीरीज टिम पेन की अगुवाई वाली टीम को 2-1 से हराया था.

IPL 2020, Hyderabad
सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी के सदस्य

टिम पेन ने भी क्लार्क के दावे पर जताई असहमति

लक्ष्मण ने कहा, "किसी के लिए अच्छा होने से आपको आईपीएल में जगह नहीं मिलती है. कोई भी फ्रेंचाइजी खिलाड़ी के कैलिबर और उसकी क्षमता को टीम में देखेगा, जो मैच / टूर्नामेंट जीतकर उन्हें उचित परिणाम देता है." ये आईपीएल अनुबंध प्राप्त करने वाले खिलाड़ी है, इसलिए किसी के साथ अच्छा व्यवहार करने से आपको आईपीएल में जगह नहीं मिलेगी."

IPL 2020
आईपीएल ट्रॉफी

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम विराट कोहली से किसी भी तरह की लड़ाई से बचने के लिए बिना वजह उन्हें उकसाने से बचती रही है, साथ ही उन्होंने कहा कि ये भारतीय कप्तान के बल्ले को शांत रखने की रणनीति थी ना कि आईपीएल अनुबंध को बचाने की योजना जैसा कि पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने दावा किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.