ETV Bharat / sports

दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच बने आमरे

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 4:52 PM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी दो सत्र के लिए दिल्ली कैपिटल्स से सहायक कोच के रूप में जुड़ गए हैं. टीम ने बुधवार को ये घोषणा की.

Former India cricketer Pravin Amre
Former India cricketer Pravin Amre

नई दिल्ली : वर्ष 2014 से 2019 के बीच फ्रेंचाइजी के प्रतिभा खोज के प्रमुख रहे 52 साल के आमरे रिकी पोंटिंग की अगुआई वाले मौजूद कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे.

प्रेस विज्ञप्ति में आमरे के हवाले से कहा गया, ''मैं दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन का आभारी हूं कि उसने मुझे यह मौका दिया। 2020 में टीम के पहली बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाने के बाद टीम से जुड़ना रोमांचक है. मैं रिकी और सभी खिलाड़ियों के साथ दोबारा काम करने को लेकर उत्सुक हूं.''

Former India cricketer Pravin Amre
पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे

सिडनी में होटल में क्वारंटीन चुनौतीपूर्ण, पर हम परेशान नहीं हैं : रहाणे

भारत की ओर से 11 टेस्ट और 37 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले आमरे ने घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ी और कोच के रूप में प्रभावी काम किया है. आमरे के मार्गदर्शन में मुंबई की टीम ने तीन रणजी खिताब जीते और वह भारत के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के निजी कोच भी रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.