ETV Bharat / sports

Exclusive : जानिए IPL को लेकर क्या है कुलदीप यादव की तैयारी, कोहली- डिविलियर्स होंगे निशाने पर

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 10:43 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि कोरोनावायरस के दौरान हुए लॉकडाउन का समय हमारे लिए काफी मुश्किल रहा. यूएई में होने वाले आईपीएल को लेकर कुलदीप काफी उत्साहित हैं और इस सीजन को वो एक अवसर के रूप में देख रहे हैं.

kuldeep yadav
kuldeep yadav

हैदराबाद : आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से यूएई में शुरु होने वाला है. यूएई रवाना होने से पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि गेंदबाजी के इतर मैंने फील्डिंग और बल्लेबाजी को लेकर भी काफी मेहनत की है और मैं अब पूरी तरह तैयार हूं.

देखिए वीडियो

कोरोनावायरस महामारी के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर रहे और अब क्रिकेट की वापसी हो चुकी है, आप कैसे महसूस कर रहे हैं?

आईपीएल अभी बाद में आएगा. जिस तरह की स्थिति वो सभी के लिए काफी मुश्किल समय रहा. काफी लोगों को इस दौरान बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मुझे लगता है कि मैं अच्छी स्थिति में था. वास्तव में मैंने प्रैक्टिस को काफी मिस किया. आउटडोर एक्टिविटी बिल्कुल नहीं हो पा रही थी. वर्कआउट भी घर के अंदर करना पड़ रहा था. ट्रेनिंग और फिटनेस पर ध्यान दे रहा था. गेंदबाजी को भी काफी मिस कर रहा था.

Indian cricketer kuldeep yadav
कुलदीप यादव

फिटनेस को कैसे मैनेज किया?

ऐसी परिस्थितियों में आप सबसे पहले अपने डाइट को कंट्रोल करते हैं. मेरे कोच ने बोला है कि खाने पर कंट्रोल करना है और ये ऐसा समय था जब मैंने खाने पर कंट्रोल किया और फिटनेस पर ज्यादा फोकस कर रहा था. मैं दोनों टाइम एक्सरसाइज कर रहा था. मेरे लिए अपने शरीर पर ध्यान देने के लिए ये परफेक्ट टाइम था और मैं अपने फिटनेस को लेकर खुश है.

Indian cricketer kuldeep yadav
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव

आईपीएल के लिए कैसी तैयारी है?

मुझे लगता है कि ये क्रिकेट है और काफी समय से कई खिलाड़ियों ने मैच नहीं खेला है. अगर आप बाकी इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को छोड़ दे तो और किसी भी खासकर भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट नहीं खेला है. फॉर्म का मुझे नहीं पता लेकिन जिस तरह से मैंने तैयारी की है मुझे विश्वास है कि ये ( आईपीएल) बहुत अच्छा जाएगा.

kuldeep yadav
कुलदीप यादव

पिछला सीजन आपके लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा? क्या इस बार आप पर दबाव है?

देखिए, प्रेशर किसी चीज का नहीं है और क्रिकेट है हमेशा अच्छी नहीं चलती. आप हमेशा 100 रन या 5 विकेट नहीं ले सकते. इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि क्रिकेटर्स की जिंदगी में खराब दौर आता रहता है ऐसा किसी का ग्राफ नहीं रहा है कि हमेशा ऊपर रहा है. पिछला सीजन मेरे लिए चुनौती भरा रहा. ये नया सीजन है और नया साल है तो निश्चित रूप से काफी अच्छा रहेगा.

kuldeep yadav
कोलकाता नाइट राउडर्स के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव

मोईन अली को टारगेट कर रहे हैं?

मुझे लगता है कि कभी किसी एक खिलाड़ी को टारगेट नहीं किया जा सकता. क्रिकेट है जिस दिन खिलाड़ी का दिन होता है वो 100 या 200 रन भी बना देता है. मैं किसी एक खिलाड़ी को टारगेट नहीं करता. हां लेकिन मैं बड़े खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और एबी डिविलियर्स को टारगेट करुंगा. इससे मुझे ज्यादा फायदा होगा.

केकेआर की टीम में कई दिग्गज स्पिनर्स थे आपके लिए टीम में जगह बनाना कितना मुश्किल रहा?

मुश्किल नहीं है क्योंकि आप ऐसे सोचेंगे जब आप एक स्लाट में तैयार होते हैं आपको लगता है कि तीनों, चारों बेहतर हैं. और मुझे लगता है जब मैं शुरु-शुरु मैं केकेआर की टीम में आया था मैं बाहर बैठता था. जैसे - जैसे आप मैच्योर होते हैं और अनुभव लेते हैं तो आपकी जगह बनना शुरु हो जाती है तो मुझे ऐसा नहीं लगता कि मुझे जगह बनाने की जरुरत है. मैं अपने स्किल की बदौलत खेल रहा हूं.

फील्डिंग और बैंटिंग के साथ आप कितने तैयार हैं?

बिल्कुल मैंने काफी मेहनत की है. मैं समय मिला मुझे. अभी मैं पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार हूं. मैं तीनों विभागों में अच्छा करने के लिए तैयार हूं.

Last Updated : Aug 21, 2020, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.