ETV Bharat / sports

EXCLUSIVE : टी20 में हैट्रिक लेने वाले दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर से खास बातचीत

author img

By

Published : Nov 13, 2019, 3:24 PM IST

टीम इंडिया के तेज गेदबाज दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई रिकॉर्ड बनाए. दीपक चाहर को इस मुकाम पर पहुंचाने में उनके पिता लोकेंद्र चाहर की अहम भूमिका रही है. ईटीवी भारत ने दीपक चाहर के पिता लोकेन्द्र चाहर से खास बातचीत की.

Exclusive interview with deepak chahar's father lokendra chahar

आगरा: दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के अंतिम मैच में 7 रन देकर 6 विकेट झटके. ये टी-20 में किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पूर्व कप्तान एमएस धोनी और लिटिल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दीपक की स्विंग होती गेंदबाजी के सभी कायल हैं.

दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर से खास बातचीत, देखिए वीडियो

लोकेंद्र चाहर आगरा के रहने वाले हैं. बिचपुरी के पास उनकी क्रिकेट एकेडमी है. लोकेंद्र चाहर एयरफोर्स से रिटायर है. उनके एक बेटी और एक बेटा है. उनकी बड़ी बेटी मालती चाहर मॉडल है. बेटा दीपक चाहर है, जो इंटरनेशनल क्रिकेटर है. दीपक का रोल मॉडल बॉलर डेल स्टेन है. मैल्कम मार्शल की बॉलिंग भी उसे बहुत प्रभावित करती है.

गेंदबाजी करने की रिदम में दिखा इंटरनेशनल क्रिकेट


लोकेंद्र चाहर का कहना है कि जब दीपक 12 साल का था तो एक दिन मैंने उसे क्रिकेट खेलते देखा. वो बड़े ही रिदम से गेंदबाजी कर रहा था. लय भी सही थी. इस पर मुझे लगा कि जो बच्चा इतनी छोटी उम्र में बड़े रिदम से गेंदबाजी कर रहा है. वो आगे चलकर बड़ा क्रिकेटर बन सकता है. बस उस पर मेहनत करने की जरूरत है. जो मैंने की.


धोनी ने परखी उसकी काबिलियत

लोकेंद्र चाहर ने बताया कि बेटे दीपक की काबिलियत उसकी मेहनत और ट्रेनिंग से बनी है. इस काबिलियत को मंच देने का काम इंडियन टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने दिया. आईपीएल में जब उन्होंने दीपक को देखा और उसकी बॉलिंग को देखकर उस पर विश्वास जताया. यही वजह है कि आज दीपक अच्छा इन स्विंगर, आउट स्विंगर के साथ भी अन्य तमाम वैरायटी की बॉलिंग कर सकता है.


मैच की कंडीशन देखकर करता है बॉलिंग


लोकेंद्र चाहर का कहना है कि दीपक जब 12 साल का था तो ज्यादा तेज बॉल डाल नहीं सकता था. इसलिए हमने इस पर जोर नहीं दिया. हमने बॉल को स्विंग कराने पर जोर दिया. जब वह आउट स्विंग और इन स्विंग करने लगा. यह कई साल तक चला. जब दीपक दोनों तरफ की स्विंग कराने लगा. तब फिर उसकी स्पीड पर ध्यान दिया और उसके स्पीड आज 140, 141 और 143 किलोमीटर/घंटा तक पहुंच जाती है. तीसरी बात यह आई, कब? कैसे? और कौन सी ? बॉल किस बल्लेबाज को डालनी है? इस पर काम किया.

यही वजह है कि दीपक अब बल्लेबाजों को रीड भी अच्छी तरह से कर लेता है और उनके हिसाब से बॉलिंग करता है. मैच की सिचुएशन भी समझता है और फिर अपनी बॉलिंग भी उसी तरह से करता है. उसकी बॉलिंग में वैरायटी भी है. इतना सब कुछ होने के बाद उसे सफलता तो मिलनी ही थी, लेकिन देर से मिली. खैर देर आए दुरुस्त आए.

ऐसे ही प्रदर्शन करेगा तो जरूर टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगा


लोकेंद्र चाहर का कहना है कि सबसे अहम है कंस्टेंसी है. दीपक को अपने खेल में इसी तरह से प्रदर्शन करना होगा. वह इसी तरह से प्रदर्शन करेगा तो जाहिर सी बात है कि अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी जरूर खेलेगा.

Deepak and rahul
दीपर चाहर और राहुल चाहर


दीपक का रोल मॉडल डेल स्टेन


लोकेंद्र चौहान ने बताया आज दीपक का रोल मॉडल बॉलर डेल स्टेन है. मैलकम मार्शल की बॉलिंग भी उसे बहुत प्रभावित करती है. डेल स्टेन की तरह ही दीपक आउट स्विंग करता है. डेल स्टेन की स्पीड 140 प्लस है. वैसे ही दीपक की स्पीड भी 140 प्लस ही है.बांग्लादेश के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शनलोकेंद्र चाहर ने बताया कि 10 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच को लेकर दीपक से बात हुई थी. हम दोनों के बीच यही बात हो रही थी, किस तरह से बेहतर प्रदर्शन किया जाए? इस सीरीज में एक-एक से दोनों टीम बराबर पर थी. ऐसे में भारत बांग्लादेश से हारना नहीं चाहता था. इस पर हमारी चर्चा हुई थी. दीपक से यही कहा था कि बेस्ट प्रदर्शन करना है.उसने सब तरीके से मैच में अच्छा प्रदर्शन करना है और उसने यह किया भी.


बॉलिंग में वैरायटी और एक्यूरेसी दीपक की ताकत


लोकेंद्र चाहर ने बताया कि दीपक की बॉलिंग में काफी वैरायटी है. आउट स्विंग, इन स्विंग के अलावा और भी कई चीजें हैं जो दीपक की बॉलिंग में साफ दिखाई देते हैं. यही वजह है कि दीपक की ताकत उसकी बॉलिंग की वैरायटी और एक्यूरेसी है. इसके चलते हर बेस्टमैन अच्छी तरह से सामना नहीं कर सकता है.

पांच विकेट वाली बॉल का कलेक्शन


लोकेंद्र चाहर ने बताया कि दीपक ने जिस भी बड़े टूर्नामेंट में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. उनकी बॉल को हमने संभाल कर रखा है. यही वजह है कि हमारे पास दर्जनों ऐसी बॉल जमा हो गई हैं.

गुलाबी गेंद से खेलने को लेकर उत्साहित हूं : विराट कोहली

लोकेंद्र चाहर ने बताया कि भगवान का बहुत-बहुत धन्यवाद है. एक नहीं, दो बेटे मेरे इंडियन टीम में खेलते हैं. इससे ज्यादा गर्व की बात एक पिता के लिए कोई हो नहीं सकती है. कोच होने के नाते यह उपलब्धि 100 गुना ज्यादा खुशी देती है. दीपक चाहर जैसे राहुल भी है. दोनों में एक जैसा टैलेंट है. एक जैसे एग्रेसिव और मेहनती हैं. अभी उसे मौका मिलना है.

rahul chahar
परिवार के साथ राहुल चाहर

मुझे क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था

जब उसे मौका मिलेगा तो वह अपनी क्षमता का पूरा प्रदर्शन करेगा और सबको साबित करेगा.लोकेंद्र चाहर का कहना है कि बचपन में मुझे क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था. लेकिन मेरे पिताजी मुझे रेसलर बनाना चाहते थे. मैंने कुछ दिन रेसलिंग की. इसलिए मैं क्रिकेटर नहीं बन पाया. वायु सेना में भर्ती हो गया, लेकिन जब मैंने 12 साल की उम्र में दीपक को खेलते हुए देखा तो मुझे लगा कि ये मेरे सपने को पूरा कर सकता है.

Intro:स्पेशल....
डेस्क ध्यानार्थ...यह खबर स्पोर्ट्स और इंग्लिश के लिए भी साझा कर सकते हैं. इस खबर में दीपक चाहर का फोटो और वीडियो लगा लीजिए. मैं कुछ फैमिली फोटोज रैप से भेज रहा हूं.
आगरा.
दिन 10 नवंबर. स्थान नागपुर. इंटरनेशनल क्रिकेट के फलक पर ताजनगरी के दीपक चाहर ने नई इबादत लिख दी. दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20, सीरीज के अंतिम मैच में सात देकर छह विकेट झटके. जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. दीपक की स्विंग होती गेंदबाजी के सभी कायल हैं, फिर चाहे पूर्व कप्तान एमएस धोनी हों या फिर लिटिल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भी दीपक के इस अद्भुत प्रदर्शन की सराहना की है. ईटीवी भारत में क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता और कोच लोकेंद्र चाहर से विशेष बातचीत की. और जाना कि बेटा दीपक चाहर के प्रदर्शन से कितना खुश हैं. उन्होंने कैसे दीपक को तैयार किया, जो आज वर्ल्ड क्रिकेट में एक सितारा बन के चमक रहा है. लोकेंद्र चाहर का कहना है कि, दीपक को जब 12 साल की उम्र में खेलते देखा तो खुद का क्रिकेट में करियर बनाने का सपना याद आ गया. अपना सपना पूरा करने लिए दीपक के साथ मेहनत की. इसका परिणाम अब आने लगा है.



Body:लोकेंद्र चाहर आगरा के रहने वाले हैं. बिचपुरी के पास उनकी क्रिकेट एकेडमी है. लोकेंद्र चाहर एयरफोर्स से रिटायर है. उनके एक बेटी और एक बेटा है. उनकी बड़ी बेटी मालती चाहर माडल है. बेटा दीपक चाहर है, जो इंटरनेशनल क्रिकेटर है.

गेंदबाजी करने की रिदम में दिखा इंटरनेशनल क्रिकेट
लोकेंद्र चाहर का कहना है कि, जब दीपक 12 साल का था तो एक दिन मैंने उसे क्रिकेट खेलते देखा. वह बड़े ही रिदम से गेंदबाजी कर रहा था. लय भी सही थी. इस पर मुझे लगा कि जो बच्चा इतनी छोटी उम्र में बड़े रिदम से गेंदबाजी कर रहा है. वह आगे चलकर बड़ा क्रिकेटर बन सकता है. बस उस पर मेहनत करने की जरूरत है. जो मैंने की.

धोनी ने परखी उसकी काबिलियत
लोकेंद्र चाहर ने बताया कि बेटे दीपक की काबिलियत उसकी मेहनत से बनी है श. ट्रेनिंग से बनी है. इस काबिलियत को मंच देने का काम इंडियन टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने दिया. आईपीएल में जब उन्होंने दीपक को देखा और उसकी बॉलिंग को देख कर उस पर विश्वास जताया. यही वजह है कि आज दीपक अच्छा इन स्विंगर, आउट स्विंगर के साथ भी अन्य तमाम वैरायटी की बॉलिंग कर सकता है.

मैच की सिचुएशन देखकर करता है बॉलिंग
लोकेंद्र चाहर का कहना है कि दीपक जब 12 साल का था तो ज्यादा तेज बॉल डाल नहीं सकता था. इसलिए हमने इस पर जोर नहीं दिया. हमने बॉल को स्विंग कराने पर जोर दिया. और जब वह आउट स्विंग और इन स्विंग करने लगा. यह कई साल तक चला. जब दीपक दोनों तरफ की स्विंग कराने लगा. तब फिर उसकी स्पीड पर ध्यान दिया और उसके स्पीड आज 140, 141 और 143 किलोमीटर/घंटा तक पहुंच जाती है. तीसरी बात यह आई, कब? कैसे? और कौन सी ? बॉल किस बल्लेबाज को डालनी है? इस पर काम किया. यही वजह है कि दीपक अब बल्लेबाजों को रीड भी अच्छी तरह से कर लेता है. और उनके हिसाब से बॉलिंग करता है. मैच की सिचुएशन भी समझता है और फिर अपनी बॉलिंग भी उसी तरह से करता है. उसकी बॉलिंग में वैरायटी भी है. इतना सब कुछ होने के बाद उसे सफलता तो मिलनी ही थी, लेकिन देर से मिली. खैर देर आए दुरुस्त आए.

ऐसे ही प्रदर्शन करेगा तो जरूर टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगा
लोकेंद्र चाहर का कहना है कि सबसे अहम है कंस्टेंसी है. दीपक को भी अपने खेल में इसी तरह से प्रदर्शन करना होगा और वह इसी तरह से प्रदर्शन करेगा तो जाहिर सी बात है. कि अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी जरूर खेलेगा.

दीपक का रोल मॉडल डेल स्टेन
लोकेंद्र चौहान ने बताया आज दीपक का रोल मॉडल बॉलर डेल स्टेन है. मैलकम मार्शल की बॉलिंग भी उसे बहुत प्रभावित करती है. डेल स्टेन की तरह ही दीपक आउट स्विंग करता है. डेल स्टेन की स्पीड 140 प्लस है. वैसे ही दीपक की स्पीड भी 140 प्लस ही है.

हार नहीं सकते बांग्लादेश से, किया शानदार प्रदर्शन
लोकेंद्र चाहर ने बताया कि, 10 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच को लेकर दीपक से बात हुई थी. हम दोनों के बीच यही बात हो रही थी, किस तरह से बेहतर प्रदर्शन किया जाए? इस सीरीज में एक-एक से दोनों टीम बराबर पर थी. और ऐसे में भारत बांग्लादेश से हारना नहीं चाहता था. इस पर हमारी चर्चा हुई थी. दीपक से यही कहा था कि बेस्ट प्रदर्शन करना है.उसने सब तरीके से मैच में अच्छा प्रदर्शन करना है. और उसने यह किया भी.

बॉलिंग में वैरायटी और एक्यूरेसी दीपक की ताकत
लोकेंद्र चाहर ने बताया कि, दीपक की बॉलिंग में काफी वैरायटी है. आउट स्विंग, इन स्विंग के अलावा और भी कई चीजें हैं जो दीपक की बॉलिंग में साफ दिखाई देते हैं. यही वजह है कि, दीपक की ताकत उसकी बॉलिंग की वैरायटी और एक्यूरेसी है. इसके चलते हर बेस्टमैन अच्छी तरह से सामना नहीं कर सकता है.

पांच विकेट वाली बॉल का कलेक्शन
लोकेंद्र चाहर ने बताया कि दीपक ने जिस भी बड़े टूर्नामेंट में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. उनकी बॉल को हमने संभाल कर रखा है. यही वजह है कि हमारे पास दर्जनों ऐसी बोल जमा हो गई हैं.

चाहर बंधु इंडिया टीम में, राहुल में दी जैसा टैलेंट
लोकेंद्र चाहर ने बताया कि, भगवान का बहुत-बहुत धन्यवाद है. एक नहीं, दो बेटे मेरे इंडियन टीम में खेलते हैं. इससे ज्यादा गर्व की बात एक पिता के लिए कोई हो नहीं सकती है. कोच होने के नाते यह उपलब्धि 100 गुना ज्यादा खुशी देती है. राहुल चाहर भी जैसे दीपक ही है. दोनों में एक जैसा टैलेंट है. एक जैसे एग्रेसिव है. मेहनती है. अभी उसे मौका मिलना है. और जब उसे मौका मिलेगा तो वह अपनी क्षमता का पूरा प्रदर्शन करेगा. और सबको साबित करेगा

लोकेंद्र चाहर का कहना है कि बचपन में मुझे क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था. लेकिन मेरे पिताजी मुझे रेसलर बनाना चाहते थे. मैंने कुछ दिन रेसलिंग की. इसलिए मैं क्रिकेटर नहीं बन पाया. वायु सेना में भर्ती हो गया. लेकिन जब मैंने 12 साल की उम्र में दीपक को खेलते हुए देखा तो मुझे लगा तेरे मेरे सपने को पूरा कर सकता है. जो मेरे पिता ने मुझे नहीं करने नहीं दिया. वो मैं अपने बेटे को करने दुंगा. इसमें सफल हों, इसलिए मैं खुद मैदान पर उतरा.









Conclusion:वन टू वन .
लोकेंद्र चाहर, क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता।

फैमिली फोटोज स्लग
up_agr_02_interviw_of_lokendra_chahar_father_cricketer_deepak_chahar_photo_7203925
...।।।.।.....
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.