ETV Bharat / sports

इंग्लैंड को 2022 में पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए : अकरम

author img

By

Published : Aug 17, 2020, 4:38 PM IST

England vs Pakistan
England vs Pakistan

पाकिस्तान इस समय इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके बाद उसे मेजबान इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है.

साउथैम्पटन : पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच ब्रिटेन का दौरा करने के लिए इंग्लैंड को पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली और उनकी टीम का आभारी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके बदले इंग्लैंड को 2022 में पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए.

अकरम ने एक स्पोटर्स चैनल से बातचीत में कहा, " टीम के यहां आने के कारण आप लोगों को पाकिस्तान क्रिकेट का आभारी होना चाहिए और देश का उससे भी अधिक. वे यहां करीब ढाई महीने से अधिक समय तक बायो सिक्योर वातावरण में रहेंगे."

England vs Pakistan
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

उन्होंने कहा, " इसलिए अगर सब कुछ सही रहा, तो इंग्लैंड को पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए. मैं वादा करता हूं कि मैदान के अंदर और बाहर उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा और प्रत्येक मैच के स्टेडियम खचाखच भरा होगा."

इंग्लैंड ने 2005-06 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. टीम 2009 में श्रीलंकाई टीम के बस पर हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं आई है. इंग्लैंड को हालांकि 2022 में तीन टेस्ट और पांच वनडे मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है.

अकरम ने आगे कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का आनंद लिया है और उम्मीद है कि इसके बाद एक पूरा अंतरराष्ट्रीय दौरा होगा.

England vs Pakistan
इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ी

पूर्व कप्तान ने कहा, " पाकिस्तान सुपर लीग के लिए हमारी टीम कराची किंग्स में इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स और क्रिस जॉर्डन थे. वे इसे प्यार करते थे, उन्होंने इसका आनंद लिया, वे खूबसूरती से देखते थे, इसलिए पीएसएल सही दिशा में एक कदम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.