ETV Bharat / sports

ENG vs AUS, 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ शुरुआत, इंग्लैंड को 19 रन से हराया

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 6:54 AM IST

टी-20 सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 19 रन से धूल चटाई.

ENG vs AUS, 1st ODI
ENG vs AUS, 1st ODI

मैनचेस्टर: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 294 बनाए. जवाब में मेजबान इंग्लैंड टीम 275 रनों पर सिमट गई और टीम को 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

इंग्लैंड की ओर से सैम बिलिंग्स ने शानदार शतक जड़ा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. दूसरे छोर पर जॉनी बेयरेस्टो ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाए लेकिन टीम को जीता नहीं पाए.

ENG vs AUS, 1st ODI
बाउंड्री लगाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल (77 रन) और मिशेल मार्श (73 रन) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 295 रन बनाने की चुनौती दी थी.

ENG vs AUS, 1st ODI
ENG vs AUS, 1st ODI मैच का स्कोर

ऑस्ट्रेलियाई टीम हालांकि अपने स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बिना खेलने उतरी, क्योंकि अभ्यास के दौरान एक गेंद उनके सिर पर लग गई थी.

ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि एहतियात के तौर पर ऐसा किया गया है. गुरुवार को ये घटना तब हुई जब कोचिंग स्टाफ का एक सदस्य नेट पर गेंद फेंक रहा था और एक गेंद स्मिथ के सिर पर लग गई. स्मिथ कनकशन जांच में फिट पाए गए, लेकिन एहतियात के तौर पर दूसरे मैच से पहले उनकी एक और जांच होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.