ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत पर मिसबाह ने खिलाड़ियों को यूं चेताया

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 5:33 PM IST

मिसबाह ने कहा कि इस जीत की काफी जरूरत थी. टीम ने मुश्किल हालात का सामना करने के बाद वापसी की लेकिन हम आत्ममुग्धता का शिकार नहीं होना चाहते. दक्षिण अफ्रीका की टीम मजबूत है और हमें पता है कि वे कड़ी वापसी कर सकते हैं.

Misbah-ul-Haq
Misbah-ul-Haq

रावलपिंडी : पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक नहीं चाहते कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस हफ्ते होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट से पहले आत्ममुग्धता का शिकार हो. मेजबान टीम ने कराची में पहले टेस्ट की पहली पारी में 27 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. दूसरा टेस्ट रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार से शुरू होगा.

यासिर शाह और पहला टेस्ट खेल रहे 34 साल के बाएं हाथ के स्पिनर नौमान अली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिलकर 14 विकेट चटकाए.

मिसबाह ने कहा कि इस जीत की काफी जरूरत थी. टीम ने मुश्किल हालात का सामना करने के बाद वापसी की लेकिन हम आत्ममुग्धता का शिकार नहीं होना चाहते. दक्षिण अफ्रीका की टीम मजबूत है और हमें पता है कि वे कड़ी वापसी कर सकते हैं.

मिसबाह और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले महीने न्यूजीलैंड में 0-2 से सीरीज गंवाने के बाद तलब किया था. दोनों कोचों को एक और मौका दिया गया है लेकिन उनका दीर्घकालीन भविष्य दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा घरेलू सीरीज के नतीजे पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत कर इस तरह दिनेश कार्तिक एंड कंपनी ने मनाया जश्न, देखिए Video

मिसबाह ने कहा कि मेरा ध्यान इस सीरीज पर है. हम अपनी पूरी उर्जा इस टेस्ट में झोंक देंगे और देखेंगे कि हम कैसे जीत दर्ज कर सकते हैं. अन्य चीजों पर हमारा नियंत्रण नहीं है और इनके बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.