ETV Bharat / sports

गेल ने कोविड-19 वैक्सीन दान में देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को दिया धन्यवाद, देखिए VIDEO

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 1:22 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 1:29 PM IST

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने 'वैक्सीन मैत्री पहल' के तहत COVID-19 वैक्सीन देकर जमैका की मदद करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.

Chris Gayle thanks PM Modi
Chris Gayle thanks PM Modi

नई दिल्ली: वैक्सीन मैत्री पहल के हिस्से के रूप में कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में देशों की सहायता करने के उद्देश्य से मेड-इन-इंडिया कोविड-19 रोधी टीके पिछले सप्ताह जमैका पहुंचे. वैक्सीन मैत्री पहल की शुरुआत मालदीव से की गई. जिसके बाद भूटान, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन भेजी गई.

गेल ने इंडिया इन जमैका के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा शुक्रवार को पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ''मैं COVID-19 वैक्सीन जमैका को दान में देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री मोदी, भारत के लोग और भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं. हम इसकी सराहना करते हैं. आपको बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं जल्द ही भारत आऊंगा और एक बार फिर धन्यवाद."

इस हफ्ते की शुरुआत में वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने जमैका को कोरोनोवायरस वैक्सीन भेजने के लिए पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें- बजरंग ने कोविड-19 का टीका लगवाया, कहा- मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं

जमैका ने भारत को कोरोनावायरस टीके की 50,000 खुराक भेजने के लिए भी धन्यवाद दिया था. एक ट्वीट में, जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस ने कहा था, "मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि कल दोपहर को हमें भारत सरकार द्वारा दान की गई एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 50,000 खुराक की पहली खेप मिली. हम इस समर्थन के लिए सरकार और भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त करते हैं.''

Last Updated : Mar 19, 2021, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.