ETV Bharat / sports

बॉक्सिंग डे टेस्ट बगैर दर्शकों के अच्छा नहीं लगेगा: मार्क टेलर

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 6:09 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम या एडीलेड ओवल में होना चाहिए क्योंकि वहां कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है.

Mark Taylor
Mark Taylor

मेलबर्न: पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट जैसा कोई भी बड़ा मैच दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेला जाना चाहिए और विक्टोरिया में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारियों को मैच को मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीजी) से हटाने में हिचकना नहीं चाहिए.

टेलर ने कहा कि पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम और एडीलेड ओवल, जहां स्थिति नियंत्रण में है, इस प्रतिष्ठत टेस्ट मैच की मेजबानी का अधिकारी हासिल करने की दौड़ में शामिल हैं.

Boxing Day Test, Australia vs India, Mark Taylor
ऑप्टस स्टेडियम

पिछले कुछ दिनों में विक्टोरिया में कोविड-19 के मामलों में इजाफा हुआ है जिससे मेलबर्न के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लागू किया जा सकता है.

टेलर ने कहा, "क्या इसे दूसरी जगह आयोजित नहीं किया जा सकता? बेशक, ऑस्ट्रेलिया में जो हो रहा है उसे देखते हुए क्रिसमस तक शायद एमसीजी में 10 या 20 हजार लोगों की ही मेजबानी हो पाए जो ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसे बड़े टेस्ट के लिए काफी अच्छा नहीं लगेगा."

Boxing Day Test, Australia vs India, Mark Taylo
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

उन्होंने कहा, "आप पर्थ में आप्टस स्टेडियम में मैच करा सकते हैं या पूरे दर्शकों के लिए एडीलेड ओवल जा सकते हैं. एडीलेड के लोगों को भारतीयों को खेलते हुए देखना पसंद है. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए विश्व कप के मैच के टिकट 52 मिनट के आसपास में ही बिक गए थे."

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (वाका) की प्रमुख क्रिस्टीना मैथ्यूज ने इस हाई प्रोफाइल टेस्ट श्रृंखला के आयोजन स्थल के रूप में पर्थ पर ब्रिसबेन को तरजीह देने के लिए पिछले महीने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर निशाना साधा था.

Boxing Day Test, Australia vs India, Mark Taylo
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

टेलर का मानना है कि वाका विराट कोहली और उनकी टीम की मेजबानी का मौका हासिल करने का पूरा प्रयास करेगा.

उन्होंने कहा, "ये स्थल, विशेष रूप से पर्थ इस मौके का फायदा उठाने का पूरा प्रयास करेगा क्योंकि खचाखच भरा स्टेडियम बेहतर लगेगा."

ऑप्टस स्टेडियम में 60 हजार दर्शकों को बैठाने की क्षमता है और एमसीजी के बाद इसे ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ स्थल माना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.