ETV Bharat / sports

रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छे कप्तान साबित होंगे : सचिन तेंदुलकर

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 9:31 PM IST

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अजिंक्य रहाणे के बारे में कहा, "वह किसी बात को हलके में नहीं लेता. अगर आप मेहनत करते हैं, ईमानदार हैं तो नतीजा अपने आप मिलता है."

मुंबई : चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि अजिंक्य रहाणे काफी समझदार हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट में अपनी संतुलित आक्रामकता से अच्छी कप्तानी करेंगे.

एडीलेड में दिन रात के पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट आएंगे. तेंदुलकर ने रहाणे को धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की कप्तानी करते देखा है और उन्हें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

Sachin Tendulkar, Ajinkya Rahane
अजिंक्य रहाणे

उन्होंने कहा, "यह थोड़ा अलग होगा. अजिंक्य रहाणे को मैं जानता हूं. मुझे पता है कि वह काफी समझदार और संतुलित है."

उन्होंने कहा, "वह आक्रामक है लेकिन उसकी आक्रामकता नियंत्रित है. मैंने उसके साथ जितना समय बिताया है, मैं जानता हूं कि वह काफी मेहनती है."

तेंदुलकर ने कहा, "वह किसी बात को हलके में नहीं लेता. अगर आप मेहनत करते हैं, ईमानदार हैं तो नतीजा अपने आप मिलता है."

उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि टीम की तैयारी अच्छी होगी. नतीजे पर फोकस नहीं करें बल्कि प्रक्रिया पर ध्यान दें. नतीजा खुद ब खुद मिलेगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.