ETV Bharat / sports

फिंच ने बताया क्यों खराब चल रही है स्टार्क की फॉर्म, बोले- फ्लैट विकेट है वजह

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 7:33 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है और अब उसे बुधवार को यहां मानुका ओवल मैदान पर भारत के साथ तीसरा और अंतिम वनडे खेलना है.

मिशेल स्टार्क
मिशेल स्टार्क

कैनबेरा : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने मंगलवार को कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय नहीं है. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को तीन मैचों की जारी वनडे सीरीज में शुरू से ही गेंद को स्विंग करना सही होता. स्टार्क ने पहले वनडे में नौ ओवर में 65 रन देकर केवल एक ही विकेट लिया था जबकि दूसरे वनडे में उन्होंने नौ ओवर में 82 रन लुटा दिए थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था.

एरॉन फिंच
एरॉन फिंच

यह भी पढ़ें- स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी पर फिक्सिंग के आरोप में आठ साल का प्रतिबंध

ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है और अब उसे बुधवार को यहां मानुका ओवल मैदान पर भारत के साथ तीसरा और अंतिम वनडे खेलना है.

फिंच ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "वह (स्टार्क) को शुरू से ही गेंद को स्विंग कराना पसंद है. लेकिन वास्तविकता यह है कि जब आप बड़े लक्ष्य का बचाव कर रहे हों और अच्छे खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे हों तो वे आपको निशाना बनाते हैं."

उन्होंने कहा, " हम बात करेंगे कि क्या हम थोड़ा अलग चीज अलग कर सकते हैं. यह रणनीतिक चीज होगी या पारी में जब उसका इस्तेमाल होगा उसे बदला जाएगा. हम इस बारे में आज बात करेंगे लेकिन निश्चित तौर पर मुझे लगता है कि घबराने वाली बात नहीं है."

मिशेल स्टार्क
मिशेल स्टार्क

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड दौरे पर गए 3 और पाकिस्तानी क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 10

फिंच ने कहा कि स्टार्क इसलिए विफल रहे हैं क्योंकि उन्हें अब तक फ्लैट मिला है. उन्होंने कहा, "वनडे क्रिकेट जब आप मजबूत टीम के खिलाफ फ्लैट (सपाट) विकेट पर खेलते हैं तो छिपाने के लिए कुछ होता नहीं है. मेरे दृष्टिकोण से मुझे लगता है कि यह सिर्फ समय की बात है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.