ETV Bharat / sports

अंडर-19 विश्व कप: जिम्बाब्वे के चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 5:16 PM IST

जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने कहा, "जिम्बाब्वे क्रिकेट उन चार खिलाड़ियों में कोरोना की पुष्टि कर सकता है जो वेस्टइंडीज में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 के लिए टीम की ओर से हिस्सा लेने वाले थे."

COVID UPDATE: Four Zimbabwe cricketers for Under-19 World Cup test positive
COVID UPDATE: Four Zimbabwe cricketers for Under-19 World Cup test positive

एंटिगुआ: 14 जनवरी से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 से पहले जिम्बाब्वे के चार युवा क्रिकेटर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. चारों खिलाड़ियों ने 2 जनवरी को समाप्त हुए बारबाडोस में आयरलैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ चार मैचों की वनडे सीरीज में भाग लिया था.

उनको फिलहाल आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई हैं और सेंट किट्स एंड नेविस में बाकी टीम में शामिल होने से पहले उनका फिर से परीक्षण किया जाएगा, जहां टीम 9 और 11 जनवरी को होने वाले आधिकारिक अभ्यास मैचों में कनाडा और बांग्लादेश का सामना करेगी.

ये भी पढ़ें- मैदान के भीतर और बाहर कई मसलों से जूझ रहे कोहली की परेशानियां बढ़ाई पीठ की तकलीफ ने

जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने कहा, "जिम्बाब्वे क्रिकेट उन चार खिलाड़ियों में कोरोना की पुष्टि कर सकता है जो वेस्टइंडीज में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 के लिए टीम की ओर से हिस्सा लेने वाले थे."

जिम्बाब्वे को ग्रुप सी में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.