ETV Bharat / sports

'पाकिस्तान से भारत की हार चिंता का विषय'

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 4:04 PM IST

भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी. ऐसा पहली बार हुआ है, जब पाकिस्तान ने किसी वर्ल्ड कप मैच में भारत को हराया हो. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने बड़ा बयान दिया है.

Chetan Sharma  चेतन शर्मा  टी 20 वर्ल्ड कप  पाकिस्तान से भारत की हार  आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप  Sports News in Hindi  खेल समाचार
Chetan Sharma statement

दुबई: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने बड़ा बयान दिया है.

पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने कहा, महामुकाबले में भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार थी. क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान से कभी हारा नहीं था, इसलिए यहां भारत की हार होते देखना मुश्किल था. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की योजनाओं ने विराट की सेना को परास्त कर दिया.

यह भी पढ़ें: 'जीत के खुमार में ज्यादा डूबने की जरूरत नहीं'

भारत विश्व कप मैचों के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के हाथों दस विकेट से हारा. यह भारत की बेहद शर्मनाक हार रही. पाकिस्तान के सलामी जोड़ी मोहम्मद रिजवान के नाबाद 79 और कप्तान बाबर आजम के नाबाद 68 रनों के बदौलत टीम ने एकतरफा जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें: Team India Coach: पारस म्हाम्ब्रे ने गेंदबाजी कोच के लिए किया आवेदन

जब पाकिस्तान ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया तो उनके गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए भारत के ऑपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल को जल्दी आउट कर दिया. पाक के शाहीन अफरीदी और हसन अली ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को आखिरी तक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने नहीं दिया.

भारत के कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका.

यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक जीत के बाद न्यूजीलैंड से बदला चुकता करने उतरेगा पाकिस्तान

इसका नतीजा यह हुआ कि भारत का स्कोर 151 रनों तक ही पहुंच सका. वहीं, रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के रिजवान और बाबर आजम ने शानदार पारी खेल भारत को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.