ETV Bharat / sports

ऐतिहासिक जीत के बाद न्यूजीलैंड से बदला चुकता करने उतरेगा पाकिस्तान

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 3:18 PM IST

चिर प्रतिद्वंद्वी भारत पर पहले मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तानी टीम टी-20 विश्व कप के दूसरे मैच में जब मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा बदला चुकता करने का होगा. चूंकि न्यूजीलैंड हाल ही में पाकिस्तान दौरे से ऐन मौके पर पीछे हट गई थी.

Pakistan Cricket Team  New Zealand Cricket Team  Cricket News  Sports News  पाकिस्तान क्रिकेट टीम  न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम  खेल समाचार  टी 20 विश्व कप  ऐतिहासिक जीत
Pakistan vs New Zealand

शारजाह: पाकिस्तान के कई प्रशंसकों के लिए तो 29 साल बाद विश्व कप में भारत के खिलाफ मिली इस जीत से ही मानों टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया. लेकिन बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम कह चुकी है कि यह शुरुआत भर है.

आजम ने भारत को हराने के बाद ड्रेसिंग रूम में अपने खिलाड़ियों से कहा, हम यहां सिर्फ भारत को हराने नहीं आए हैं. हम विश्व कप जीतने आए हैं और यह भूलना नहीं है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तानों ने भी टीम को जश्न के खुमार में नहीं डूबने की ताकीद की है. चूंकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कई मैच जीतने होंगे.

न्यूजीलैंड टीम हाल ही में पाकिस्तान पहुंचने के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देकर खेलने से मुकर गई थी. इससे विश्व कप की पाकिस्तान की तैयारियों को झटका लगा और बाद में इंग्लैंड ने भी दौरा रद्द कर दिया.

यह भी पढ़ें: भारत पर जीत के बाद आंसुओं पर काबू नहीं रख पाए बाबर के अब्बाजान

आजम ने इसके बाद दोनों टीमों की आलोचना करते हुए कहा था, पाकिस्तान हमेशा खेल के हित में काम करने की कोशिश करता है, लेकिन बाकी टीमें नहीं. अब इस मैच को पाकिस्तान क्रिकेट हलकों में बदले के मैच के रूप में देखा जा रहा है.

पिछले महीने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बदलाव, इस्तीफों और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिलने के बावजूद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके सभी को चौंका दिया. आजम और मोहम्मद रिजवान ने बल्लेबाजी के जौहर दिखाए, जिससे फखर जमां, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक जैसे सीनियर बल्लेबाजों को खेलने की जरूरत ही नहीं पड़ी.

यह भी पढ़ें: नई गेंद से यॉर्कर डालना मेरी ताकत, इसका फल मिला : शाहीन शाह

गेंदबाजी में भी उनके पास काफी विकल्प है. भारत के खिलाफ उनके पास सात गेंदबाज थे और मलिक उनमें शामिल नहीं थे. इमाद वसीम, शादाब खान और हफीज ने स्पिन का मोर्चा बखूबी संभाला. नई गेंद से शाहीन शाह अफरीदी ने कहर बरपाया. अब न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को उनके खतरनाक इनस्विंग यॉर्कर की काट ढूंटनी होगी. डैथ ओवरों में हारिस रऊफ काफी उपयोगी साबित हुए.

दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम को विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने अभ्यास मैचों में हराया. कप्तान केन विलिसमसन की फिटनेस भी चिंता का सबब बनी हुई है, जो कोहनी में दर्द से जूझ रहे हैं. न्यूजीलैंड के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन बल्लेबाजों को भी रन बनाने होंगे.

यह भी पढ़ें: 'जीत के खुमार में ज्यादा डूबने की जरूरत नहीं'

टीमें इस प्रकार हैं:

न्यूजीलैंड टीम

केन विलियमसप (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी और टिम साउदी.

पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, हैदर अली, सरफराज अहमद, मोहम्मद वसीम और सोहेब मकसूद.

मैच का समय: शाम 7:30 से.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.