ETV Bharat / sports

Sachin@50: तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की ओर से मिला खास तोहफा

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 2:19 PM IST

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की ओर से ब्रायन लारा व सचिन तेंदुलकर को खास सम्मान दिया गया है. ये सम्मान पाने वाले दोनों पहले गैर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं....

Brian Lara Sachin Tendulkar Gates on SCG
ब्रायन लारा व सचिन तेंदुलकर के नाम पर गेट

नई दिल्ली : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन के अवसर पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की ओर से सचिन तेंदुलकर को खास सम्मान दिया गया है. आज इस मौके पर ब्रायन लारा व सचिन तेंदुलकर के नाम पर तैयार किया गया गेट लोगों के लिए खोला गया. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ब्रायन लारा व सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी प्रदर्शित किया गया है. यह सम्मान पाने वाले दोनों पहले गैर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं.

इन दोनों खिलाड़ियों के नाम से बनाए गए गेट का अनावरण एससीजी के अध्यक्ष रॉड मैकगियोच और सीईओ केरी माथेर के साथ-साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ले के द्वारा किया गया.

  • International cricketing greats Brian Lara and Sachin Tendulkar have today had a set of gates named in their honour at the Sydney Cricket Ground 🏏https://t.co/ZayqoxLBUH

    — Sydney Cricket Ground (@scg) April 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि भारत के बाहर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड हमेशा उनका पसंदीदा खेल मैदान रहा है. ऑस्ट्रेलिया के 1991-92 में मेरे पहले दौरे से लेकर पूरे करियर में एससीजी से उनकी कुछ खास यादें जुड़ी हैं.

ब्रायन लारा व सचिन तेंदुलकर के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में विशेष तौर पर तैयार किए गए इस गेट को ब्रायन लारा व सचिन तेंदुलकर को समर्पित किया गया है. विश्व के दो महान बल्लेबाजों के सम्मान के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड गेट बनाकर उनको सम्मान दिया गया है. ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर को डेडिकेट किए गए इस गेट पर दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को दर्शाया गया है.

  • Two legends of the game, now part of this ground forever 🏏

    We have today unveiled the Lara-Tendulkar gates, where all visiting cricketers will take to the field when playing at the SCG. pic.twitter.com/cqYEZQ0Pp9

    — Sydney Cricket Ground (@scg) April 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी देखें.. Sachin@50 : सचिन के करियर को शिखर पर पहुंचाने वाले 5 खास शख्स, जिनको जरूर करेंगे याद

सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में इस मैदान पर कुल पांच मैच खेले हैं और यहां पर 157 रन की औसत से 785 रन बनाए हैं. यहां पर उन्होंने 241 रन की शानदार पारी भी खेली थी. वहीं पर ब्रायन लारा ने ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर खेले गए चार मैचों में एक यादगार 270 रन की शानदार पारी खेली थी और इस मैदान पर कुल 384 रन बनाये हैं. इस गेट पर दोनों खिलाड़ियों के क्रिकेट कैरियर की उपलब्धि भी बताई गई है.

आपको बता दें कि आज सचिन तेंदुलकर का 50 वां जन्मदिन है और इस पर तरह तरह के आयोजन हो रहे हैं. ऐसे में सिडनी क्रिकेट मैदान पर वहां के चेयरमैन और सीईओ द्वारा इस तरह का तोहफा दिया जाना भारतीय क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के लिए खास तोहफा है.

इसे भी पढ़ें.. Sachin Tendulkar : अपने बर्थडे के दिन पूल किनार चिल करते नजर आए मास्टर ब्लास्टर, फैंस कर रहे विश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.