ETV Bharat / sports

IND vs SA, 2nd T20: PC में भुवनेश्वर ने किया ऋषभ का बचाव, बोले...

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 8:14 PM IST

IND Vs SA  Rishabh Pant  Bhuvneshwar Kumar  Press Conference  IND vs SA 2nd T20  Barabati T20I  भुवनेश्वर  कटक  गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार  भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच  खेल समाचार  क्रिकेट न्यूज
Bhuvneshwar Kumar hopeful of comeback in Cuttack

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच रविवार (12 जून) को कटक में दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शनिवार को संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिए. भुवनेश्वर ने विकेटकीपर-बल्लेबाज और टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत का समर्थन किया और कहा कि उन्हें अभी लंबा रास्ता तय करना है.

भुवनेश्वर (कटक): भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शनिवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में गेंदबाजों ने कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत को निराश किया. केएल राहुल के चोटिल होने के कारण मैच की पूर्व संध्या पर पंत को टीम की कमान सौंपी गई. लेकिन भारतीय टीम सात विकेट से हार गई.

भुवनेश्वर ने दूसरे वनडे से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, वह युवा कप्तान हैं और यह उनका पहला मैच था. मुझे यकीन है कि आगे वह बेहतर करने की कोशिश करेंगे. कप्तान तभी अच्छा कर सकता है, जब टीम अच्छा करेगी. उन्होंने कहा, हमारे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और हमने उसे निराश किया. अगर हमारा प्रदर्शन अच्छा होता तो आप उसकी निर्णय क्षमता की तारीफ कर रहे होते.

क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार का बयान...

उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि वह अच्छा करेंगे. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि दूसरे मैच में टीम दमदार वापसी करेगी. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में भुवनेश्वर भारतीय आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा, हर किसी का कोई दिन खराब हो सकता है. गेंदबाजी ईकाई के रूप में वह हमारा खराब दिन था और ऐसा होता है. हम अगले मैच में वापसी करेंगे. भुवनेश्वर ने कहा, सीरीज का यह पहला मैच था और सभी आईपीएल से लौटे थे. आईपीएल में सभी का प्रदर्शन अच्छा रहा और सभी को पता है कि बेहतर प्रदर्शन के लिए क्या करना है.

यह भी पढ़ें: Ind vs SA, 2nd T20I: टीम इंडिया पर गहराते संकट से उबरने की कोशिश करेंगे नए कप्तान

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारतीय टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

दक्षिण अफ्रीकी टीम: एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, रेजा हेन्ड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, द्वैत प्रीटोरियस, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नागिदी, तबरेज शम्सी और वेन पार्नेल.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.